19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Update : अगले 72 घंटे तक ताबड़तोड़ बारिश की चेतावनी, ये जिले रहेंगे सबसे ज्यादा प्रभावित, जारी हुआ अलर्ट

CG Weather Update : राजधानी रायपुर समेत अन्य जिलों में बारिश का दौर जारी है। कुछ क्षेत्रों में भारी वर्षा के साथ बिजली भी गिर सकती है..

2 min read
Google source verification
patrika_weather.jpg

रायपुर।cg weather Update : मानसून सिस्टम के प्रभाव से छत्तीसगढ़ में अगले 36 से 72 घंटे तक ताबड़तोड़ बारिश का अनुमान है। (IMD Alert ) वहीं इसका असर बीती रात से दिख रहा है। राजधानी रायपुर समेत अन्य जिलों में बारिश का दौर जारी है। कुछ क्षेत्रों में (Today Weather Update) भारी वर्षा के साथ बिजली भी गिर सकती है। मौसम विभाग ने इसे लेकर सभी 32 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है।

बुधवार को रायपुर सहित प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में सुबह से ही बारिश हो रही है। साथ ही कुछ क्षेत्रों में भारी बारशि से जनजवीन प्रभावित हुआ। (Raipur Weather Report) मौसम विज्ञानियों का कहना है कि अभी मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा और किसी भी प्रकार से बदलाव के संकेत नहीं है। प्रदेश में एक जून से लेकर अब तक की स्थिति सामान्य से लगभग 9 फीसदी बारिश कम हुई है। सरगुजा में सबसे कम बारिश हुई है, वहीं रायपुर में बारिश की स्थिति सामान्य से ज्यादा रही।

इन जिलों के लिए येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने कुछ जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, वहीं कुछ में येलो अलर्ट जारी है। बता दें, सरगुजा संभाग में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसके अलावा पेंड्रा, बिलासपुर, रायगढ़ और कोरबा के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। दरअसल, बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना सिस्टम तेजी से बढ़ रहा है। इसलिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया।

Raipur weather news : मौसम विभाग ने बताया कि एक निम्न दाब का क्षेत्र उत्तर बंगाल की खाड़ी के मध्य स्थित है तथा इसके उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए अगले 12 घंटे में प्रबल होकर अवदाब के रूप में बदलने की संभावना है। वहीं इसी के असर से प्रदेश में झमाझम बारिश का दौर जारी है। छत्तीसगढ़ के अलावा मध्यप्रदेश, ओडिशा समेत अन्य राज्यों में भी अगले दो तीन दिनों तक भारी बारिश का अनुमान है।

मौसम विभाग के ताज़ा अपडेट के मुताबिक, यह अलर्ट कल यानी ३ अगस्त की सुबह साढ़े 8 बजे तक के लिए जारी गया हैं, इस दौरान जशपुर, बलरामपुर, कोरबा, सूरजपुर और रायगढ़ जिले में भारी से अति भारी बारिश की संभावना जताई गयी हैं, वहीं सरगुजा, पेंड्रा और बिलासपुर समेत आसपास के जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया हैं। इस दौरान आंधी तूफ़ान के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना हैं, जिसके चलते लोगो से आवश्यकता पडऩे पर ही बाहर निकलने की अपील की हैं।