10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Weather Update : तेज उमस या ताबड़तोड़ बारिश ? अभी-अभी आया 2 दिनों का imd forecast, देखें जिलेवार बारिश के आंकड़े

Weather Update : एक हफ्ते से हो रही उमस से आज राहत मिली। दोपहर के बाद राजधानी समेत राज्य कई हिस्सों में अच्छी बारिश हुई।

2 min read
Google source verification
Weather Update : तेज उमस या ताबड़तोड़ बारिश ? अभी-अभी आया 2 दिनों का imd forecast, देखें जिलेवार बारिश में  आंकड़े

Weather Update : तेज उमस या ताबड़तोड़ बारिश ? अभी-अभी आया 2 दिनों का imd forecast, देखें जिलेवार बारिश में आंकड़े

रायपुर. एक हफ्ते से हो रही उमस से आज राहत मिली। दोपहर के बाद राजधानी समेत राज्य कई हिस्सों में अच्छी बारिश हुई। मौसम विभाग के मुताबिक आने दिनों में भी ये सिलसिला जारी रह सकता है। हालांकि थोड़ी बहुत उमस भी हो सकती है। परन्तु ताबड़तोड़ बारिश कराने के लिए सिस्टम बंगाल की खड़ी में सिस्टम एक्टिव हैं। कई जिलों में बिजली भी गिर सकती है। इसीलिए सावधानी जरुरी है।

यह भी पढें : अब छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट की कवरेज भी होगी online stream, घर बैठे लाइव देख पाएंगे मुकदमों की बहस

यह सिस्टम भी एक्टिव

मौसम विज्ञान ने मानसूनी एक्टिविटी को लेकर कहा कि मानसून द्रोणिका मध्य समुद्र तल पर लगातार हिमालय की तराई में बना हुआ है। एक ऊपरी हवा का चक्रवात उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी और उससे लगे पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर 4.5 किलोमीटर से 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक फैला है। इसके प्रभाव से 18 अगस्त को उत्तर बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक निम्न दाब का क्षेत्र बनने की संभावना है। प्रदेश में आज अधिकांश जगहों में हल्की से मध्यम बारिश या गरज-चमक के साथ छींटें पड़ने की संभावना है।

यह भी पढें : CG Election 2023 : बीजेपी ने जारी की 21 उम्मीदवारों की पहली सूची, सांसद बघेल पाटन से लड़ेंगे चुनाव, देखें नाम

देखें जिलेवार बारिश के आंकड़े

जानकारी के मुताबिक एक जून 2023 से अब तक राज्य में 634.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून 2023 से आज 17 अगस्त सवेरे तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 1082.9 मिमी और सरगुजा जिले में सबसे कम 306.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।

राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सूरजपुर जिले में 579.6 मिमी, बलरामपुर में 576.6 मिमी, जशपुर में 515.2 मिमी, कोरिया में 620.6 मिमी, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 632.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी।


इसी प्रकार, रायपुर जिले में 738.6 मिमी, बलौदाबाजार में 636.2 मिमी, गरियाबंद में 593.3 मिमी, महासमुंद में 700.9 मिमी, धमतरी में 627.3 मिमी, बिलासपुर में 634.9 मिमी, मुंगेली में 823.3 मिमी, रायगढ़ में 699.0 मिमी, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 551.8 मिमी, जांजगीर-चांपा में 514.1 मिमी, सक्ती में 524.3 मिमी, कोरबा में 637.5 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही

में 601.0 मिमी, दुर्ग में 503.6 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी। कबीरधाम जिले में 493.6 मिमी, राजनांदगांव में 685.3 मिमी, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में 791.8 मिमी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 654.1 मिमी, बालोद में 687.2 मिमी, बेमेतरा में 491.2 मिमी, बस्तर में 679.4 मिमी, कोण्डागांव में 488.9 मिमी, कांकेर में 564.5 मिमी, नारायणपुर में 577.5 मिमी, दंतेवाड़ा में 772.4 मिमी और सुकमा में 939.9 मिमी औसत वर्षा एक जून से अब तक रिकार्ड की गई।