Weather Update: प्रदेश में मानसून फिर पूरी ताकत के साथ सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग ने कई जिला में भारी बारिश की चेतावनी के साथ यलो अलर्ट जारी किया है।
cg weather update रायपुर। प्रदेश में मानसून फिर पूरी ताकत के साथ सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग ने कई जिला में भारी बारिश की चेतावनी के साथ यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने रायपुर, बालोद, बलौदाबाजार, बलरामपुर, बेमेतरा, धमतरी, दुर्ग, गरियाबंद, कोरिया, महासमुंद, राजनांदगांव, सूरजपुर जिले के लिए चेतावनी जारी की है।
रविवार से अगले तीन दिनों तक प्रदेश भर में अच्छी बारिश की संभावना पहले ही मौसम विभाग ने जाहिर की थी। मौसम वैज्ञानिकों का मानना है, अब मानसूनी सिस्टम (monsoon update) मजबूत हो गया है। पिछले दिनों थोड़ा कमजोर हो गया था, इसके चलते बारिश पर थोड़ा ब्रेक लग गया था, लेकिन अब 3 दिनों तक अच्छी बारिश के आसार है।
इन जिलों में हुई इतनी बारिश
Weather Update: दोपहर से ही रायपुर सहित प्रदेशभर में मध्यम बारिश हो रही है। साथ ही कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश भी हुई। रायपुर में 6 सेमी बीजापुर, भैरमगढ़ (cg hindi news) में 4 सेमी, सुकमा, कटेकल्याण, कोटा में 2 सेमी वर्षा हुई।