
Weather Update : बारिश में राजधानी की सड़कों में जमा पानी, इतने दिनों तक मौसम में नहीं होगा बदलाव
cg weather update : शहर में शनिवार की रात और रविवार को दिनभर रुक-रुक हुई बारिश ने सीवरेज सिस्टम की पोल खोल दी। निकासी के अभाव में प्रमुख सड़कें तालाब में तब्दील हो गई। शहर की कालीबाड़ी चौक, जयस्तंभ चौक, शहीद स्मारक के सामने से घड़ी चौक जाने वाली सड़क डूब गईं। इससेआवाजाही करने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बूढ़ातालाब का पॉथवे भी धसक गया। प्रदेश में अभी दो दिनों तक ऐसे ही मौसम रहने के आसार है। एक साथ चार सिस्टम सक्रिय है, जिससे अच्छी वर्षा के संकेत हैं। छत्तीसगढ़ में बारिश का कोटा 90 फीसदी पूरा हो चुका है। 1 जून से 23 जुलाई तक औसत वर्षा 469.7 एमएम होती है। अभी तक 459.7 एमएम वर्षा हो चुकी है। अगले दो दिनों तक कई जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा और एक दो स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है।
CG weather update : बता दें कि प्रदेश में मानसून के चार सिस्टम बने हुए हैं, जिससे लगातार मध्यम वर्षा होने की संभावना है। 11 जिलों में सामान्य बारिश हो चुकी है। शेष जिलों में कम बारिश हुई है। लगातार रुक-रुक कर हो रही बारिश के बाद भी उमस ने लोगों को परेशान कर दिया है। प्रदेश में सबसे अधिक तापमान 34.8 डिग्री रायगढ़ और सबसे कम न्यूनतम तापमान 22.7 डिग्री जगदलपुर में दर्ज किया गया।
चार सिस्टम सक्रिय
CG Weather Update : मानसून द्रोणिका विदिसा, रतलाम, बेतुल, ब्रम्हपुरी, कांकेर, कलिंगापट्टनम और उसके बाद दक्षिण-पूर्व की ओर से होते हुए पश्चिमी मध्य बंगाल की खाड़ी तक विस्तारित है, जो कि मध्य समुद्र तल से 1.5 किमी ऊंचाई पर स्थित है। एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण दक्षिण ओडिसा और उसके आस-पास के क्षेत्र के ऊपर 3.1 किमी ऊंचाई पर स्थित है। एक हवा का शिखर जोन 20 डिग्री उत्तरी अक्षांश पर मध्य समुद्र तल से 3.1 किलोमीटर से 5.8 किलोमीटर ऊंचाई के बीच स्थित है।
Published on:
24 Jul 2023 10:55 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
