
वेबपेज बनाकर ठगी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार (Photo Patrika)
CG Fraud: गूगल में एक नामी सीमेंट कंपनी के नाम से वेबपेज बनाकर लोगों से ऑनलाइन ठगी करने वाले दो लोगों को रेंज साइबर थाना की टीम ने गिरफ्तार किया है। दोनों उत्तर प्रदेश और बिहार के रहने वाले हैं। ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत पुलिस ने कार्रवाई की है। आरोपियों ने ठगी की रकम को पहले म्यूल खातों में ट्रांसफर किया। इसके बाद गुवाहाटी व अन्य शहरों की एटीएम से रकम निकाल ली।
पुलिस के मुताबिक तेलीबांधा इलाके के भारत भूषण ने गूगल में सर्च करके अल्ट्राटेक सीमेंट का आर्डर दिया। इसमें फर्जी एजेंट सुजीत सिंह और अजय सिंह ने उन्हें सीमेंट दिलाने का आश्वासन दिया। इसके एवज में 8 लाख 80 हजार रुपए ऑनलाइन ले लिए, लेकिन सीमेंट नहीं दिया। इसके बाद पीड़ित का फोन उठाना बंद कर दिया। इसकी शिकायत पीड़ित ने तेलीबांधा थाने में की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज किया। मामले की जांच रेंज साइबर थाना को मिली। इसके बाद आरोपियों की तलाश शुरू हुई।
बैंक खातों और मोबाइल नंबरों के आधार पर मिला सुराग: आरोपियों के बैंक खातों और मोबाइल नंबरों के आधार पर आरोपी सुजीत और अजय को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में आरोपियों ने वेबपेज और विज्ञापन के जरिए ऑनलाइन ठगी करने का खुलासा किया। सबसे पहले अजय सीमेंट दिलाने के नाम पर एडवांस राशि मांगता था। इस राशि को अलग-अलग शहरों के म्यूल खातों में ट्रांसफर करता था। इसके बाद सुजीत उन राशियों को एटीएम से आहरण करता था। दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया।
Published on:
22 Jul 2025 09:46 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
