पत्रिका@रायपुर। राजधानी के बैरनबाजार स्थित आशीर्वाद भवन में बुधवार शाम 5 बजे छत्तीसगढ़ साहित्य एवं संस्कृति संस्थान की ओर कर्पूरचंद्र कुलिश की जयंती मनाई गई। आमंत्रित वक्ताओं ने स्मृति व्याख्यान अंतर्गत “हिंदी पत्रकारिता का बदलता परिदृश्य” विषय पर विचार रखे। मुख्य वक्ता कुशाभाऊ पत्रकारिता विवि के कुलपति बलदेव भाई शर्मा थे। मुख्यअतिथि मुख्य अतिथि लोकायुक्त टीपी शर्मा रहे। अध्यक्षता वरिष्ठ लेखक सुशील त्रिवेदी ने की। विशिष्ट अतिथियों में सत्यनारायण शर्मा, जस्टिस अनिल शुक्ल और अरुण शुक्ल शामिल रहे। आयोजक सुधीर शर्मा ने मंच का संचालन किया।