
Ayushman Bharat Yojana:रायपुर. देश में आज भी ऐसे लोगों की संख्या काफी अधिक है, जो स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव में अपना ठीक ढंग से इलाज नहीं करा पाते हैं। आज भी देश के भीतर बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव में कई लोगों की जानें जा रही हैं। देश की इसी समस्या को देखते हुए भारत सरकार आयुष्मान भारत योजना का संचालन कर रही है। इस स्कीम को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के नाम से भी जाना जाता है। इसकी शुरुआत भारत सरकार ने साल 2018 में की थी। प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना में आवेदन करके आप 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करा सकते हैं। इस स्कीम के तहत लाभार्थी को आयुष्मान गोल्डन कार्ड मिलता है। इस कार्ड की सहायता से वो केंद्र सरकार द्वारा सूचीबद्ध अस्पतालों में अपना पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करा सकते हैं। इसी कड़ी में आइए जानते हैं कौन-कौन लोग प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना का लाभ उठा सकते हैं -
अगर आपके पास कच्चा मकान है
परिवार में कोई दिव्यांग सदस्य है
भूमिहीन व्यक्ति
आवेदक अनुसूचित जाति या जनजाति से आता हो
दिहाड़ी मजदूरी करने वाले
ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले
निराश्रित, आदिवासी आदि लोग इस योजना में आवेदन कर सकते हैं
प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना में आवेदन की प्रक्रिया काफी आसान है। इसमें आवेदन करने से पहले आपको अपनी पात्रता की जांच करनी है। आप आयुष्मान भारत योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmjay.gov.in/ पर विजिट करके आसानी से अपनी पात्रता की जांच कर सकते हैं।
आयुष्मान भारत योजना में आवेदन करने के लिए आपको नजदीकी जन सेवा केंद्र में जाना होगा। यहां एजेंट द्वारा योजना में आपका आवेदन किया जाएगा।
आवेदन के करीब 10 से 15 दिनों के बाद आपको आयुष्मान गोल्डन कार्ड मिलेगा। इस कार्ड की सहायता से आप देश भर में केंद्र सरकार द्वारा सूचीबद्ध किए गए अस्पतालों में अपना पांच लाख रुपये का मुफ्त इलाज करा सकेंगे।
Published on:
17 Sept 2022 08:28 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
