
बिगड़ा थाली का स्वाद, ग्रहणी परेशान, कम आवक से बढ़े सब्जियों के दाम, दीपावली के बाद ही राहत की उम्मीद
रायपुर. नगर निगम ने लॉकडाउन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं होने के कारण साइंस कॉलेज ग्राउंड के थोक सब्जी मार्केट को बंद करने का निर्णय लिया है। अब यह थोक सब्जी मार्केट रावणभाठा मैदान पर लगाई जाएगी, जहां पंजीकृत व्यापारियों को टोकन से प्रवेश दिया जाएगा। यह टोकन शास्त्री बाजार संघ की ओर से व्यापारियों को दिया जाएगा।
यह कदम बाजार में भीड़ रोकने के लिए उठाया गया है। साइंस कॉलेज मैदान में बाजार बंद करने का निर्णय जिला प्रशासन और नगर निगम के बीच शनिवार को हुई बैठक में लिया गया है। रावणभाठा मैदान में अब चिल्हर मार्केट नहीं लगेगा। वहीं, साइंस कॉलेज मैदान में लगने वाला चिल्हर मार्केट जारी रहेगा। चिल्हर बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए पुलिसकर्मी और नगर निगम अमला बाजार में मौजूद रहेंगे।
कुम्हारी के थोक व्यापारियों को राहत
कुम्हारी के थोक व्यापारियों को राहत प्रदान करते हुए तुलसी बारडोरा से व्यवसाय करने की अनुमति दी गई है। दोनों जगहों पर कोई भी व्यापारी सब्जी, आलू, फल, प्याज का चिल्हर व्यवसाय नहीं कर सकेंगे। नगर निगम के अपर आयुक्त पुलक भट्टाचार्य ने बताया कि साइंस कॉलेज मैदान के थोक मार्केट को भाठा में शिफ्ट कर दिया गया है। बाकी जगह पर मार्केट यथावत लगेंगे।
Published on:
13 Apr 2020 11:16 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
