14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टीबी की बिमारी से जूझ रहे पति की मौत के बाद पत्नी ने भी कर ली खुदकुशी, 12 साल पहले किया था प्रेम विवाह

अकील रहमान ने बताया कि जाहिद अली भिलाई तीन में अपनी पत्नी निखत के साथ रहते थे। पिछले कई दिनों से बीमार थे। महिला पति की मौत के बाद से सदमे में थी। अस्पताल में इलाजरत महिला के पति की शनिवार की रात मौत हो गई थी।

less than 1 minute read
Google source verification
premika_ki_maut.jpg

रायपुर. डीकेएस सुपरस्पेशलिटी अस्पताल में एक महिला ने खुदकुशी कर ली। दरअसल, महिला अपने पति की मौत के बाद से सदमे में थी। अस्पताल में इलाजरत महिला के पति की शनिवार की रात मौत हो गई थी। इसके बाद महिला ने अपने वॉट्सऐप पर स्टेटस लगाकर लिखा- "अलविदा दोस्तों... भूल-चूक माफ करना"। महिला की पहचान 45 साल की निखत अंजुम के रूप में हुई है।

निखत अपने पति जाहिद अली की देखरेख करने के लिए अस्पताल में आई थी। करीब एक सप्ताह से जाहिद का यहां इलाज चल रहा था। गोलबाजार थाने में रविवार की सुबह जाहिद के मामा अकील रहमान ने घटना की जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि निखत ने अस्पताल में एक पॉलीथिन को गले में बांध लिया था, जिससे दम घुटने से उसकी मौत हो गई। केस में जांच जारी है।

युवक ने शादी का झांसा देकर किया युवती से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

अकील रहमान ने बताया कि जाहिद अली भिलाई तीन में अपनी पत्नी निखत के साथ रहते थे। पिछले कई दिनों से बीमार थे। महिला पति की मौत के बाद से सदमे में थी। अस्पताल में इलाजरत महिला के पति की शनिवार की रात मौत हो गई थी।

इसके बाद महिला ने अपने वॉट्सऐप पर स्टेटस लगाकर लिखा कि "अलविदा दोस्तों... भूल-चूक माफ करना"। महिला की पहचान 45 साल की निखत अंजुम के रूप में हुई है। निखत अपने पति जाहिद अली की देखरेख करने के लिए अस्पताल में आई थी। करीब एक सप्ताह से जाहिद का यहां इलाज चल रहा था।

ये भी पढ़ें: पुलिस आती है या नहीं सोच, फोन नंबर 112 पर जब बच्चे ने कहा- हो गया है दोस्त का अपहरण