7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र: तीन दिन चलेगा सत्र, रामविचार नेताम होंगे प्रोटेम स्पीकर

Chhattisgarh Assembly Winter session : प्रोटेम स्पीकर नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाएंगे। इससे पहले वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल को प्रोटेम स्पीकर बनाने की चर्चा थी

less than 1 minute read
Google source verification
cg_vidhan_sabha.jpg

छत्तीसगढ़ की छठवीं विधानसभा का प्रथम और शीतकालीन सत्र 19 दिसंबर से होगा। इस सत्र में कुल तीन बैठकें होंगी। इस सत्र में प्रोटेम स्पीकर का चयन होगा। (CG Assembly session) वरिष्ठ विधायक रामविचार नेताम प्रोटेम स्पीकर होंगे। प्रोटेम स्पीकर नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाएंगे। इससे पहले वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल को प्रोटेम स्पीकर बनाने की चर्चा थी। इसी सत्र में विधानसभा अध्यक्ष का भी चुनाव होगा।

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह को विधानसभा अध्यक्ष बनाया जाएगा। उनका निर्विरोध निर्वाचन हो सकता है। इससे पहले भी जितने स्पीकर बने हैं, वो सभी निर्विरोध निर्वाचित रहे हैं। डिप्टी सीएम अरुण साव व विजय शर्मा ने बताया कि गुरुवार को हुई बैठक में विधानसभा सत्र को लेकर चर्चा हुई थीं। उन्होंने कहा, 19 दिसंबर से विधानसभा का शीतकालीन सत्र बुलाया जाएगा जो तीन दिन चलेगा। इस सत्र को फरवरी तक बजट बैठकों के लिए स्थगित कर दिया जाएगा। मंत्रिमंडल विस्तार पर डिप्टी सीएम शर्मा ने कहा कि यह सीएम का विशेषाधिकार है। वे जल्द ही कैबिनेट का गठन कर लेंगे।

पेश होगा अनुपूरक बजट

इस विधानसभा के दौरान नवनिर्वाचित विधायक विभागों से संबंधित सवाल-जवाब नहीं कर सकेंगे। हालांकि नई सरकार अनुपूरक बजट लेकर आएगी। अनुपूरक बजट पर चर्चा करने सीएम ने शुक्रवार को मंत्रालय में कैबिनेट की दूसरी बैठक की। बताया जाता है कि इसमें दो वर्ष के बकाया बोनस भुगतान के लिए राशि का प्रावधान किया जाएगा। इसके अलावा पीएम आवास के लिए भी राशि का प्रावधान किया जा सकता है।