30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फेसबुक में मुख्यमंत्री पर अश्लील टिप्पणी करने वाली महिला हुई गिरफ्तार, पहले भी कर चुकी है ये हरकत

गिरफ्तार कर मुचलके में किया रिहा, पहले भी महिलाओं ने दर्ज कराया था शिकायत।

2 min read
Google source verification
फेसबुक में मुख्यमंत्री पर अश्लील टिप्पणी करने वाली महिला हुई गिरफ्तार, पहले भी कर चुकी है ये हरकत

फेसबुक में मुख्यमंत्री पर अश्लील टिप्पणी करने वाली महिला हुई गिरफ्तार, पहले भी कर चुकी है ये हरकत

रायपुर. आजकल फेसबुक का ट्रेंड गांव से लेकर शहर तक के लोगों को चढ़ा हुआ है। यह कहने में भी कोई अतिशयोक्ति नहीं कि आजकल फेक न्यूज़ और बदला लेने के मकसद से फेसबुक में फेक आईडी बनाकर बदनाम कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में हुआ है जहा एक महिला ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर सोशल मीडिया पर अश्लील टिप्पणी की है।

जानकारी के अनुसार दुर्ग जिले की पाटन की एक महिला ने यह सब फेसबुक में लिखा है। पाटन थाना में जब यह शिकायत पहुंची, तो पुलिस ने सीएम से जुड़ा होने की वजह से मामले को संजीदगी से लिया। इसके बाद यह कृत किसने किया, उसकी पतासाजी में जुटी। अब जाकर प्रकरण में पुलिस के हाथ आरोपी के गिरेबांन तक पहुंचे हैं।

तीन माह पहले की गई थी शिकायत
सीएम के विधानसभा क्षेत्र के पाटन थाना में 20 अगस्त 2019 को इस मामले में शिकायत हुई थी। इसके बाद पुलिस ने मामले में जांच शुरू की। सोशल मीडिया का प्रकरण था, इस वजह से मामले के निराकरण के लिए साइबर सेल की भी मदद ली गई। इसके बाद पुलिस को सफलता मिली।

उच्चाधिकारियों की देखरेख में हुई जांच शुरू
आईपीसी की धारा 292 और सूचना प्रौद्योगिकी की अधिनियम 67 के तहत पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया। इसके बाद एसपी अजय यादव व एएसपी ग्रामीण लखन पटले ने प्ररकरण में आरोपी की जल्द गिरफ्तारी करने निर्देश दिए।

पहले भी कर चुकी है इस तरह से पोस्ट
फेसबुक पर सीएम पर अश्लील टिप्पणी करने वाली महिला धमतरी के सिहावा की थी। उसने यह पोस्ट फेसबुक पर किया था। महिला के खिलाफ सोशल मीडिया पर महिलाओं के खिलाफ अश्लील टिप्पणी करने के मामले में 11 नवंबर 2019 को गिरफ्तार कर कार्रवाई की गई थी। वह जमानत पर थी।

धमतरी के सिहावा की महिला ने किया था पोस्ट
थाना पाटन में भी पंजीबद्ध प्रकरण में महिला के शामिल होने की पुष्टि होने पर तत्काल पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पाटन आकाश राव गिरेपुंजे व थाना प्रभारी पाटन उपनिरीक्षक नवीन बोरकर व महिला अधिकारी की टीम तत्काल ग्राम सिहावा थाना क्षेत्र के ग्राम सेमरा में महिला आरोपी की पतासाजी के लिए पहुंची।

गिरफ्तार कर मुचलके में किए रिहा
जहां महिला आरोपी ग्राम साकरा में अपने रिश्तेदारों के यहां मिली। वहां पूछताछ पर महिला आरोपी ने उक्त अपराध घटित किया जाना स्वीकार किया। जिस पर उसे विधिवत गिरफ्तार किए और जमानत मुचलके में रिहा किए।

Click & Read Morechhattisgarh news .