
रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां पत्नी ने पति की हरकतों से तंग आकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल, हत्या का यह मामला धरसींवा थाना के ग्राम खौना इलाके का है। ग्राम खौना में रोमन पटेल अपनी पत्नी पुष्पा उर्फ गंगा पटेल के साथ रहता था। रोमन आदतन शराबी था। वो रोज शराब पीकर घर आता था, जिसकी वजह से उसकी पत्नी से प्रतिदिन विवाद होता था। शराब के नशे में रोज पत्नी की पिटाई करता था।
पति की इन्हीं हरकतों से पत्नी बेहद परेशान थी। रोज की तरह शनिवार को भी रोमन शराब के नशे में घर आया और पत्नी के साथ झगड़ा करने लगा। विवाद की नौबत मारपीट तक आ गई। इससे पत्नी को गुस्सा आ गया और उसने पास में रखे पटिए से पति की बुरी तरह-तरह पिटाई कर दी। इससे पति गंभीर रूप से घायल हो गया। थोड़ी देर बाद पति की मौत हो गई।
घटना की खबर धरसींवा थाने की पुलिस को मिलते ही मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि पति शराब पीने की आदतों से तंग आकर पत्नी ने घटना को अंजाम दिया।
Updated on:
19 Jan 2020 02:09 pm
Published on:
19 Jan 2020 01:44 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
