8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायपुर

Video: सड़क पार कर रही महिला को तेज रफ्तार हाइवा ने रौंदा, नाराज लोगों ने किया चक्काजाम

- भाठागांव फिल्टर प्लांट के सामने रिंग रोड पर हुई घटना .

Google source verification

रायपुर। राजधानी रिंग रोड- 1 में सड़क पार कर रही महिला को तेज रफ्तार हाइवा ने चपेट में ले लिया। इससे महिला की मौके पर मौत हो गई। घटना से नाराज लोगों ने चक्काजाम कर दिया। इससे सड़क के दोनों ओर लंबा जाम लग गया। पुलिस के उचित कार्रवाई के आश्वासन के बाद चक्काजाम खत्म हुआ। हाइवा चालक मौके से भाग निकला।

पुलिस के मुताबिक संजय नगर निवासी 40 वर्षीया भगवंती धृतलहरे सोमवार को रावणभाठा के पास अपने रिश्तेदार के दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने आईं थी। दोपहर करीब ३ बजे सभी महिलाएं तालाब से नहाकर लौट रहीं थी। इस दौरान भगवंती भी महिलाओं के पीछे-पीछे आ रही थी। वाटर फिल्टर प्लांट के सामने रिंग रोड नंबर-१ को पार करते समय दुर्ग की ओर जा रही हाइवा ने उसे जोरदार टक्कर मार दिया। इससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई।

लोगों ने किया चक्काजाम
घटना के बाद आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और बीच सड़क में जाम कर दिया। मृतका का शव सड़क पर ही रखकर घटना का विरोध करने लगे। हाइवा को भी घेर ले लिया और उसमें तोडफ़ोड़ करने की कोशिश करने लगे। लोगों की भीड़ देखते ही हाइवा चालक गाड़ी छोड़कर भाग निकला। सड़क पर चक्काजाम होने से दोनों ओर के वाहनों का आवागमन बाधित हो गया। वाहनों का लंबा जाम लग गया।

accident_2.jpg

इसकी सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुंची। करीब दो घंटे तक रिंग रोड जाम रहा। बाद में पुलिस के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ और परिजनों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जाने दिया। पुलिस ने हाइवा को जब्त कर लिया है। हाइवा में रेत लोड था।

रफ्तार पर कार्रवाई नहीं
रिंग रोड हो या शहर के अंदरूनी इलाकों में वाहनों के रफ्तार पर कोई लगाम नहीं है। यातायात पुलिस तेज रफ्तार वाहनों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती है। खासकर रेत, मुरुम ढुलाई करने वाले वाहन सामान्य से अधिक रफ्तार पर चलते हैं, लेकिन यातायात पुलिस इन पर कार्रवाई नहीं करती हैं। रिंग रोड में सबसे ज्यादा मौतें भारी वाहनों के टक्कर से होती है।