26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

माहेश्वरी समाज की महिलाओं ने दिखाई एकजुटता, व्यक्तित्व विकास पर दिया जोर

अधिवेशन में राज्यभर की पहुंचीं महिला सदस्य

less than 1 minute read
Google source verification
माहेश्वरी समाज की महिलाओं ने दिखाई एकजुटता, व्यक्तित्व विकास पर दिया जोर

माहेश्वरी समाज की महिलाओं ने दिखाई एकजुटता, व्यक्तित्व विकास पर दिया जोर

रायपुर. माहेश्वरी समाज की महिला सदस्य शनिवार को राजधानी के डूडा सामाजिक भवन में जुटी। इस दौरान अपनी प्रतिभाओं को मंच के माध्यम से सामने रखा तथा एकजुट होकर सामाजिक संगठन को मजबूत का संदेश दिया।
प्रदेश स्तरीय अधिवेशन के माध्यम से समाज में सक्रिय भूमिका और व्यक्तित्व विकास पर फोकस रखा। यह एहसास कराया कि महिला संगठन जितना मजबूत होगा, घर-परिवार और समाज में महिलाओं का महत्व बढ़ेगा। जागरुकता आएगी। यह आयोजन रविवार को भी जारी रहेगा।
छत्तीसगढ़ प्रादेशिक माहेश्वरी महिला संगठन का रायपुर जिले के आतिथ्य में दो दिवसीय प्रादेशिक अधिवेशन मुख्य रूप से प्रतिभाओं को सामने लाने और सशक्तिकरण के उद्देश्य से आयोजित किया। संगठन की प्रदेश मीडिया प्रभारी कविता राठी ने बताया कि इस अधिवेशन से सभी महिला सदस्यों को एक मंच पर लाना था। मुख्य अतिथि सुनील मुंदडा उपस्थित थे। प्रदेश अध्यक्ष अमिता मुंदडा व महामंत्री भावना राठी तथा जिला माहेश्वरी महिला संगठन की अध्यक्ष शशि कला काबरा व सचिव नंद भट्टड़ के आतिथ्य में भगवान महेश की पूजा कर सुख-समृद्धि की कामना की।
सोलह संस्कार के साथ दी प्रस्तुति
सदस्यों ने मणिकर्णिका श्रेष्ठा व सारथी-क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया, जिसमें सदस्यों ने अच्छा प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में प्रधान अतिथि के रूप में छगन मुंदड़ा, अतिथि शोभा सादानी व कार्यक्रम की अध्यक्षता ज्योति राठी ने की। वही विशिष्ट अतिथि के रूप में मंगल मर्दा, उषा करवा व सम्मानीय अतिथि के रूप में उषा मोहंता, राजेश मंत्री, डॉ.सतीश राठी, रूपेश गांधी व स्वागत अध्यक्ष पुष्पा राठी उपस्थित रहे। राठी ने बताया कि प्रदेश के सभी आमंत्रित अतिथियों का सम्मान एवं सांस्कृतिक संध्या में रायपुर जिला द्वारा बसंत बहार कार्यक्रम की प्रस्तुति एवं धमतरी जिला की सदस्यों ने सोलह संस्कार के साथ संयुक्त प्रस्तुति दी।