
PM मोदी की सभा में पहुंची महिलाओं के उतरवाएं काले कपड़े, पुरूषों को भी निकालना पड़ा पैंट
रायपुर/जांजगीर-चांपा. छत्तीसगढ़ के जांजगीर में प्रधानमंत्री की सभा में शामिल पहुंची महिलाओं ने पुलिस द्वारा कपड़े उतरवाने का आरोप लगाया है। महिलाओं को आरोप है कि सुरक्षा को लेकर तैनात पुलिस की टीम ने काले रंग का ब्लाउज पहनकर गई महिलाओं के कपड़े उतरवा दिए। वहीं, इसी सभा में पीएम मोदी के भाषण को सुनने पहुंचे पुरूषों के काले पैंट को भी उतरवा दिए। इस मामले में लोगों के गुस्सा के बाद पुलिस ने ऐसी घटना को सिरे से खारिज किया है।
22 सितंबर को मोदी आए थे जांजगीर
आपको बता दें कि जांजगीर के पुलिस लाइन में 22 सितंबर को आयोजित अटल विकास यात्रा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल हुए थे। इस दौरान लाखों की संख्या में जांजगीर सहित अन्य जिलों से लोग पीएम को सुनने पहुंचे थे, लेकिन वे नहीं जानते थे कि मोदी की सभा में काले रंग के कपड़े पहन कर या लेकर जाना मना है। इससे सुरक्षा में तैनात पुलिस वालों ने काले रंग के कपड़े पहनकर पहुंची महिलाओं और पुरुषों को बैरंग लौटा दिया। मोदी की झलक न देख पाने से लोगों में खासा गुस्सा देखने को मिला।
काले रंग के ब्लाउज को उतवाने का आरोप
इस सभा में पहुंची कुछ महिलाओं ने उनके काले रंग के ब्लाउज को उतरवाने का आरोप पुलिस पर लगाया है। नव गांव से आई एक महिला जो अपने आप को वहां की सरपंच बता रही थी, उसने बताया कि उनके साथ जो पुरुष काले रंग के पैंट पहन कर आए थे पुलिस वालों ने जांच के दौरान उनके पैंट उतरवा दिए।
महिलाएं काले रंग का गमछा और ब्लाउज पहनी थीं
महिलाएं काले रंग का गमछा और ब्लाउज पहन कर गई थीं, जिसे पुलिसवालों ने उतरवा दिया। महिला का आरोप था कि जांच के दौरान उनके 300 रुपए भी निकाल लिए। इस मामले में जब पुलिस कप्तान नीतू कमल से बात की गई तो उन्होंने इस वीडियो को गलत बताते हुए इस तरह की अमानवीय घटना को पूरी तरह से नकार दिया।
Published on:
28 Sept 2018 04:04 pm

बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
