scriptएड्स के बारे में श्रमिकों को किया जाएगा जागरूक | Workers will be made aware about AIDS | Patrika News
रायपुर

एड्स के बारे में श्रमिकों को किया जाएगा जागरूक

ग्रामसभा और रोजगार दिवस कार्यक्रमों में दी जाएगी जानकारी

रायपुरJul 10, 2020 / 07:17 pm

lalit sahu

एड्स के बारे में श्रमिकों को किया जाएगा जागरूक

एड्स के बारे में श्रमिकों को किया जाएगा जागरूक

रायपुर. मनरेगा श्रमिकों को एचआईवी एड्स (HIV-AIDS) के बारे में जागरूक किया जाएगा। उन्हें ग्रामसभा एवं रोजगार दिवस कार्यक्रमों में इस बीमारी के प्रति जागरूक करने और इससे बचाव के तरीकों व जरूरी सावधानियों के बारे में बताया जाएगा। मनरेगा आयुक्त कार्यालय द्वारा इस संबंध में सभी कलेक्टरों को परिपत्र जारी किया गया है। कलेक्टरों को जिला स्तर पर स्वास्थ्य विभाग से समन्वय कर कोविड-19 से बचाव संबंधी सभी दिशा-निर्देशों के साथ ही एचआईव्ही-एड्स के बारे में भी मनरेगा मजदूरों को जागरूक करने के निर्देश दिए गए हैं।
छत्तीसगढ़ के हर गांव में होगा एक इंडस्ट्रियल पार्क : मुख्यमंत्री

मनरेगा आयुक्त कार्यालय द्वारा जारी परिपत्र में कहा गया है कि प्रदेश में अभी मनरेगा के अंतर्गत करीब साढ़े 34 लाख सक्रिय जॉब कॉर्डधारी परिवार हैं। योजना में बड़ी संख्या में ग्रामीण परिवारों की भागीदारी को देखते हुए केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने कार्यस्थलों पर श्रमिकों खासकर महिला श्रमिकों को एचआईवी-एड्स के बारे में जागरूक करने के निर्देश दिए हैं। ग्राम पंचायत स्तर पर ग्रामसभा की बैठक और रोजगार दिवस के आयोजन के दौरान मजदूरों को इस बारे में जागरूक किया जा सकता है। मनरेगा आयुक्त कार्यालय ने कलेक्टरों को इसके लिए आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने कहा है।

Hindi News/ Raipur / एड्स के बारे में श्रमिकों को किया जाएगा जागरूक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो