30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्री सत्य साईं संजीवनी चाइल्ड हार्ट हॉस्पिटल में परीक्षण व परामर्श कार्यशाला का आयोजन, स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंह देव हुए शामिल

कार्यशाला में साइकोलॉजिकल फोरम की ओर से शासकीय जे. योगानंदम छत्तीसगढ़ महाविद्यालय, शासकीय देवेंद्र नगर कला एवं वाणिज्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय, पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, दुर्ग साइंस कॉलेज और शासकीय कमला देवी राठी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के मनोविज्ञान विभागों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

less than 1 minute read
Google source verification
.

श्री सत्य साईं संजीवनी चाइल्ड हार्ट हॉस्पिटल में परीक्षण व परामर्श कार्यशाला का आयोजन, स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंह देव हुए शामिल

श्री सत्य साईं संजीवनी चाइल्ड हार्ट हॉस्पिटल व साइकोलॉजिकल फोरम छत्तीसगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में राज्य के विभिन्न महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों के मनोविज्ञान के विद्यार्थियों ने परीक्षण व परामर्श कार्यशाला में भाग लिया। कार्यशाला का आयोजन श्री सत्य साईं संजीवनी चाइल्ड हॉस्पिटल के 10 वर्ष पूर्ण हो जाने के उपलक्ष में किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य हॉस्पिटल में पिछले 10 वर्षों में जिन बच्चों के हार्ट के ऑपरेशन हो चुके थे, उनके मनोसामाजिक विकास को जानना व संबंधित समस्याओं के लिए परामर्श प्रदान करना था। कार्यशाला का आयोजन दिनांक 18 नवंबर 22 से 20 नवंबर 22 तक किया गया।

कार्यशाला में साइकोलॉजिकल फोरम की ओर से शासकीय जे. योगानंदम छत्तीसगढ़ महाविद्यालय, शासकीय देवेंद्र नगर कला एवं वाणिज्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय, पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, दुर्ग साइंस कॉलेज और शासकीय कमला देवी राठी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के मनोविज्ञान विभागों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम के प्रथम दिन लगभग 200 बच्चों एवं उनके माता-पिता ने मनोवैज्ञानिक परीक्षण एवं परामर्श प्राप्त किया, द्वितीय व तृतीय दिवस भी अधिक से अधिक संख्या में बच्चों व उनके माता-पिता ने परीक्षण व परामर्श प्राप्त किया।

कार्यक्रम के द्वितीय दिन छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टी. एस. सिंह देव की उपस्थिति रही उन्होंने बच्चों के मनोवैज्ञानिक विकास की विस्तृत जानकारी ली और कुछ सुझाव फोरम को भी दिए। छत्तीसगढ़ साइकोलॉजिकल फोरम की ओर से फाउंडर सदस्य व अध्यक्ष डॉ. वसंत सोनवेर सचिव, डॉ. रूपेंद्र राव, सह सचिव विभाग अध्यक्ष शासकीय छत्तीसगढ़ महाविद्यालय डॉ. अनामिका मोदी जैन व कोषाध्यक्ष एवं पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की सहायक प्राध्यापक डॉ. रोली तिवारी, शासकीय देवेंद्र नगर कला व वाणिज्य स्नातकोत्तर कन्या महाविद्यालय से डॉ मनोज राव तीनों दिन कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

Story Loader