
दुनिया के सबसे लंबे पुलिसकर्मी जिनकी हाइट है साढ़े सात फुट, वेट 190 किलो और जूता 19 नंबर का
ताबीर हुसैन@रायपुर. क्या कभी आपने देखा है ऐसा पुलिसवाला जिसका चेहरा देखने के लिए आपको गर्दन ऊंची करनी पड़े। इतनी ऊंची कि आपने टोपी पहनी हो तो वह भी गिर जाए। जी हां, रायपुर में ऐसा नजारा देखने को मिला जब मरीन ड्राइव में आयोजित नगर कीर्तन में शामिल होने पंजाब पुलिस के हेड कान्सटेबल जगदीप सिंह पहुंचे। हर कोई उनसे सेल्फी लेने को लालायित नजर आया। दरअसल, जगदीप की हाइट साढ़े सात फुट है। उनका वजन 190 केजी और जूता पहनते हैं 19 नंबर का। है ना इंट्रेस्टिंग?
अमरीका से मंगवाते हैं जूते
जगदीप ने बताया मुझे 19 नंबर के जूते लगते हैं। मेरे मुताबिक जूते इंडिया में मिलने मुश्किल हैं, लिहाजा अमरीका से मंगवाने पड़ते हैं। रेडीमेड कपड़े तो पहन नहीं सकते, इसलिए दर्जी से साइज के हिसाब से बनवाने पड़ते हैं। फैमिली खाना खा रही होती है, मैं लोगों से घिरा रहता हूं। लोग मुझे सेलिब्रिटीज समझते हैं तो मैं भी उनका दिल तोड़ नहीं सकता।
वेजिटेरियन हूं और डाइट भी नॉर्मल है
जगदीप मानते हैं कि खाना और नींद इंसान के कंट्रोल में रहने वाली चीज है। मैं वेजिटेरियन हूं और डाइट भी नॉर्मल है। जिस तरह लोगों की सामान्य खुराक होती है, ऐसी ही मेरी है।
लाइफ पार्टनर खोजने में हुई थी परेशानी
जगदीप कहते हैं कि शादी के लिए मुझे कम से कम 5.10 इंच की लडक़ी चाहिए थी जो कि मुझे मिलनी मुश्किल लग रही थी। मैंने अखबार में विज्ञापन दिया और मेट्रोमनी साइट्स से भी कॉन्टेक्ट किया और मुझे छह फीट की लडक़ी मिल ही गई।
Updated on:
10 Jan 2019 08:21 pm
Published on:
10 Jan 2019 04:33 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
