
World Tribal Day: रायपुर. विश्व आदिवासी दिवस 9 अगस्त (9 august) पर छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) के पूर्व मंत्री व बीजेपी के वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल राजधानी रायपुर (raipur) के डॉ. राजेंद्रनगर में गोवर्धन चौक पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने बूढ़ादेव (budhadev) की आरती कर उन्हें महुआ (mahua) चढ़ाया। बृजमोहन अग्रवाल (BJP MLA Brijmohan Agrawal) ने क्विट इंडिया आंदोलन (Quit India Movement) को याद करते हुए कहा कि आजादी की लड़ाई (Freedom Struggle) में हमारे प्रदेश के आदिवासी समाज (Adiwasi Samaj) के वीरों ने अपना बलिदान दिया। इनमें शहीद वीर नारायण सिंह, क्रांतिकारी शहीद डेबरी धुर, वीर गेंद सिंह, शहीद वीर गुंडाधुर, वीर योद्धा झाड़ा सिरहा जैसे वीर सपूत थे। आज इन महापुरुषों की वजह से हम आजाद भारत में रह रहे हैं। इस मौके पर भाजपा के शहर अध्यक्ष जयंती पटेल सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे।


