
Yes Bank के खाताधारकों के लिए आई बड़ी खबर, अकाउंट से रकम निकालने की मिली छूट,Yes Bank के खाताधारकों के लिए आई बड़ी खबर, अकाउंट से रकम निकालने की मिली छूट,Yes Bank के खाताधारकों के लिए आई बड़ी खबर, अकाउंट से रकम निकालने की मिली छूट
रायपुर. राजधानी के सिविल लाइन स्थित यस बैंक की शाखा में लगे नोटिस बोर्ड में केंद्र सरकार के वित्त मंत्रालय के दिशा-निर्देश का उल्लंघन किया जा रहा है। नोटिस के मुताबिक 4 अलग-अलग परिस्थितियों में खाताधारक अपने बैंक अकाउंट से 5 लाख रुपए तक की राशि निकाल सकते हैं, लेकिन यस बैंक की शाखाओं में खाताधारकों को इन नियमों का लाभ नहीं मिल पा रहा है। खाताधारकों को 50 हजार रुपए भी बड़े जद्दोजहद के बाद मिल रहा है। यस बैंक के एटीएम खाली हो चुके हैं, वहीं बैंक के करेंसी चेस्ट भी खाली होने की कगार पर आ चुके हैं। ऐसी स्थिति में खाताधारक परेशान हो चुके हैं। बैंक के बाहर नोटिस बोर्ड में वित्त मंंत्रालय का नोटिस चस्पा है, वहीं यह अधिसूचना 5 मार्च को राजपत्र में प्रकाशित किया गया है।
इन स्थिति में निकाल सकते हैं 5 लाख
1. जमाकर्ता या वास्तविक रूप से उस पर आश्रित किसी व्यक्ति के चिकित्सा उपचार के संबंध में।
2. जमाकर्ता या वास्तविक रूप से उस पर आश्रित किसी व्यक्ति की शिक्षा के लिए भारत में या भारत से बाहर लागत चुकाने के लिए।
3. जमाकर्ता या उसके बालकों या वास्तविक रूप से उस पर आश्रित किसी अन्य व्यक्ति के विवाह या अन्य समारोह के संबंध में बाध्यकर व्ययों के लिए।
4. किसी अन्य अपरिहार्य आपात के संबंध में।
पैसे निकालने के लिए बैंक में आज फिर उमड़ेगी भीड़
यस बैंक की शाखा से पैसे निकालने के लिए सोमवार को फिर लोगों की भीड़ उमड़ेगी। होली के ठीक पहले दिन बैंकों के बाहर ग्राहक जुटेने की उम्मीद है। यस बैंक के मामले में दिशा-निर्देश जारी होने के बाद ग्राहक लगातार 2 दिनों से जुट रहे हैं, वहीं रविवार साप्ताहिक अवकाश की वजह बैंक बंद रहा था।
बैंक के बाहर दूसरे बैंक सक्रिय
यस बैंक के बाहर अन्य बैंकों के कर्मचारी जीरो बैलेंस में खाता खुलवाने के लिए सक्रिय हो चुके हैं। यस बैंक के बाहर अन्य बैंकों के कर्मचारी खाता खुलवाने के लिए खाताधारकों को ऑफर दे रहे हैं। इसमें ज्यादातर प्राइवेट बैंकें हैं।
Published on:
09 Mar 2020 08:28 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
