27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खुद को पति – पत्नी बताकर बुक किया था होटल, सुबह गर्लफ्रेंड को मौत के घाट उतारकर फरार हुआ प्रेमी

प्रेमिका की हत्या कर प्रेमी हो गया था फरार, राजधानी के होटल में मिली थी युवती की लाश।

2 min read
Google source verification
खुद को पति - पत्नी बताकर बुक किया था होटल, सुबह गर्लफ्रेंड को मौत के घाट उतारकर फरार हुआ प्रेमी

खुद को पति - पत्नी बताकर बुक किया था होटल, सुबह गर्लफ्रेंड को मौत के घाट उतारकर फरार हुआ प्रेमी,

रायपुर. छत्तीसगढ़ के राजधानी पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है जिसमे आज रायपुर सत्र न्यायालय ने मंगलवार को हत्या के आरोपी विपिन दुबे को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। आरोपी राजधानी के एक होटल में लड़की की हत्या कर फरार हो गया था। पुलिस के छानबीन के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।जिसे मंगलवार को न्यायालय में पेश किया गया था ।

यह है पूरा मामला
आपको बता दें पूरा मामला 11 मई 2019 का है। अपूर्वा तिवारी और विपन कुमार दुबे के साथ रायपुर के यात्रिक होटल में ठहरे थे। दोनों ने होटल के रजिस्टर में अपने आप को पति-पत्नी बताया था। और निवासी अंबिकापुर बताया था। दोनों ने अपना आईडी कार्ड भी होटल में बतौर प्रूफ दिया था। 11 मई की सुबह अपूर्वा और विपिन होटल पहुंचे थे। दोनों ने होटल के रेस्टोरेंट में नाश्ता किया। इसके बाद अपने रूम में चले गए। अगले दिन दोपहर से ही कमरे के दरवाजे पर ताला लटका हुआ मिला।

दरवाजे में ताला देख होटल स्टॉफ को शक हुआ। जिसके बाद इसकी जानकारी मैनेजर को दी गई। होटल के मैनेजर ने जब दिए गए फोन नंबर पर फोन लगाया तो किसी ने रिसीव नहीं किया। उसने दरवाजा खटखटाया, लेकिन भीतर कोई हलचल नहीं हुई। इसके बाद मास्टर चाभी से दरवाजा खोला गया, तो अपूर्वा की लाश बिस्तर पर पड़ी हुई थी। घटना के बाद से विपिन फरार था जिसे पुलिस ने तलाश कर गिरफ्तार कर लिया।

सेशन जज ने दोनों पक्ष की दलीले सुनने के बाद आरोपी विपन कुमार दुबे को साक्ष्य छुपाने के आरोप में 5 साल का कारावास और 5 हजार का अर्थदंड का सजा सुनाया है।इसके अलावा धारा 302 के तहत आजीवन कारावास और 20 हजार का जुर्माना लगाया गया है।

Click & Read More Chhattisgarh News.

छत्तीसगढ़ लव जिहाद मामला में रास्ता हुआ साफ कल इस समय होगी अंजली जैन की रिहाई

बेरोजगारों के लिए खुशखबरी: 300 पदों में निकली हेड कांस्टेबल की भर्ती, इस तारीख तक कर सकते है आवेदन

पुलिस महानिदेशक ने फोर्स को दिया Shoot At Sight का आर्डर, देखते ही चलेगी गोली