5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हत्या के इरादे से युवक पर कैंची से किया हमला, पुलिस ने भेजा जेल

गोलबाजार इलाके का मामला

2 min read
Google source verification
हत्या के इरादे से युवक पर कैंची से किया हमला, पुलिस ने भेजा जेल

हत्या के इरादे से युवक पर कैंची से किया हमला, पुलिस ने भेजा जेल

रायपुर. गोलबाजार इलाके में एक युवक की कैंची से हत्या की कोशिश की गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

पुलिस के मुताबिक टूरी हटरी लोहार चौक निवासी हरीश गुरुबक्षाणी का जोरापारा काली मंदिर के पास बजरंग चौहान से शनिवार को झगड़ा हो गया था। इसके बाद से बजरंग हरीश के पीछे लगा हुआ था। रविवार की रात करीब 10.30 बजे तात्यापारा में हरीश मिल गया। इसके बाद बजरंग ने उस पर हमला कर दिया। कैंची से पेट में वार किया, लेकिन हरीश हट गया। इससे जांघ में चोट आई। इसके बाद आरोपी भाग निकला। घटना की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या की कोशिश का मामला दर्ज किया और आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

अन्य खबर भी पढ़ें...

बार में नशेडिय़ों ने मचाया उत्पात, मैनेजर के सिर पर फोड़ी शराब की बोतल

गंज इलाके में एक बार में नशेडिय़ों ने जमकर उत्पात मचाया। मारपीट की और मैनेजर के सिर पर शराब की बोतल फोड़ दी। पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।

पुलिस के मुताबिक गुरुनानक चौक स्थित संदीप बार-रेस्टोरेंट में अरुण और निर्मल शराब पी रहे थे। शराब पीते-पीते काफी रात हो गई। इसके बाद भी दोनों युवक नहीं गए। और शराब मांगने लगे। बार के मैनेजर नीरज पयास ने शराब देने से मना कर दिया। इससे नाराज होकर दोनों युवकों ने गाली-गलौज शुरू कर दी। मारपीट करने लगे। बार वालों ने भी उनसे मारपीट शुरू कर दी। इस बीच आरोपी युवकों ने शराब की बोतल बार के मैनेजर नीरज पयास के सिर पर दे मारी। घटना की सूचना मिलने पर गंज पुलिस पहुंची और आरोपी युवकों को पकड़कर थाने लाया गया।

ओवरटाइम पर रोक नहीं

शहर के बारों में ओवरटाइम का खेल चल रहा है। इसके खिलाफ पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। बताया जाता है कि संदीप बार भी देर रात तक गुलजार रहता है। इस कारण लोग देर रात तक शराब पीते रहते हैं। अधिकांश बार भी निर्धारित समय के बाद भी देर रात तक खुले रहते हैं।


बड़ी खबरें

View All

रायपुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग