
रायपुर . छत्तीसगढ़ में 2000 रुपए के नोट का फोटो कॉपी कर बड़े ही आसानी से मार्केट में खरीदारी कर धोखाधड़ी करने का एक मामला सामने आया है। जब पुलिस को इसके बारे में पता चला तो होश ही उड़ गए। बताया जा रहा है दो युवक 2000 रुपए के नोट का फोटो कॉपी कर शराब खरीदने पहुंचे थे। दोनों ने बिना किसी दिक्कत के शराब खरीद ली और वहां से फरार हो गए। जब सेल्समैन को नकली नोट के बारे में पता तो वह हैरान रहा गया। फिर...
पढि़ए पूरी खबर
दरअसल यह मामला कवर्धा जिले के जुनवानी स्थिति देशी शराब दुकान की है। दो युवक को पुलिस ने उस वक्त गिरफ्तार कर लिया जब वह 2000 रुपए का जाली नोट लेकर शराब खरीदने पहुंचे थे। पुलिस ने बताया कि देशी शराब दुकान में गुरुवार की रात करीब 9.45 बजे दो युवक दो-दो हजार रुपए नोट लेकर शराब खरीदने पहुंचे। सेल्समेन ने जाली नोट को पहचान लिया। उन्होंने इसकी जानकारी तुरंत अपने मैनेजर को दिया और मैनेजर ने पुलिस को इस बात की खबर दी। पुलिस मौके पर पहुंच कर युवकों को गिरफ्तार किया।
मैनेजर ने इसकी सूचना पुलिस को दी। शहर में गश्त कर रही पुलिस शराब दुकान पहुंची और दोनों युवक को अपने साथ थाना ले आए। यहां पर उनसे पूछताछ में पता चला कि वह मजदूर है और गुरुवार को हफ्ताभर काम करने के लिए उनके सेठ ने उन्हें 2000-2000 रुपए के नोट दिए। फिलहाल युवकों से पूछताछ चल रही है, जिसके चलते उनका नाम उजागर नहीं किया जा रहा है। पर पुलिस की जांच जारी है।
नोट का रंगीन फोटोकॉपी
कोतवाली पुलिस के थाना प्रभारी एचके पाण्डेय ने बताया कि जो नोट दोनों युवक के पास से जब्त किया गया है वह दो हजार रुपए का रंगीन फोटोकॉपी है। इसके चलते युवक द्वारा बताए गए नाम के व्यक्ति की पुलिस तलाश कर रही है, लेकिन वह मिल नहीं रहा। जांच का जिम्मा क्राइम ब्रांच को सौंपा गया है। क्राइम ब्रांच इसकी जांच कर रही है और नोटों को जब्त कर लिया गया है। पुलिस ने बताया की यहाँ पर इस प्रकार का धोखाधड़ी का मामला पहली बार सामने आया है।
Published on:
02 Apr 2018 12:24 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
