
रक्तदान के लिए उमड़े, संगठनों और युवाओं ने 51 यूनिट ब्लड किया डोनेट
Raipur News : छत्तीसगढ़ प्रगतिशील यादव महासंघ ने विश्व रक्तदाता दिवस पर आंबेडकर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक के डॉक्टरों एवं पैरामेडिकल स्टाफ की सहायता से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न वर्ग और शाखाओं के यादव समाज के युवाओं के अतिरिक्त उड़ान आईएएस एडमिनिस्ट्रेटिव एकेडमी के छात्र-छात्राओं ने रक्तदान कर 51 यूनिट ब्लड संग्रहित किया।
महासचिव निरंजन सिंह यादव ने बताया कि जनमानस में रक्तदान के प्रति अनेक भ्रांतियां हैं। सामान्यत: आम आदमी ब्लड डोनेशन के लिए एकदम से तैयार नहीं होता है, किंतु आपात स्थिति में अपेक्षा करता है कि उसके अपने दोस्त, सगे संबंधी तत्काल खून दे दें। इसी अज्ञानता को हटाने तथा जनहित में चेतना जागृत करने के लिए यह कैंप का आयोजन किया गया था। डॉ. अविरल तथा सेवानिवृत्त सर्जन डॉ. बीएल यदु ने रक्तदान की महत्ता पर प्रकाश डाला। (chhattisgarh news hindi) महासंघ के उप महासचिव रविंद्र सिंह यादव, ब्लड बैंक के प्रेम बिड़ला, भूमिका यादव एवं कर्मचारी शामिल रहे। कार्यक्रम में जितेंद्र बहादुर यादव, लक्ष्मी यादव, अशोक यादव, मालती यादव, शशिकांत यादव, राजेश यादव, किरण यादव, अजय यादव,(chhattisgarh news) हेमंत यादव, राजकुमार यादव, देव यादव, कमल सिंह यादव, सीमा यादव एवं मुकुंद राठौर उपस्थित थे।
महाराष्ट्र मंडल के सदस्यों ने किया रक्तदान
इधर, महाराष्ट्र मंडल के अनेक पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने भी रक्तदाता दिवस पर सिटी ब्लड बैंक में रक्तदान किया। एक दिन पहले डॉ. मनोज लांजेवर ने मंडल के सदस्यों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया था और इससे जुड़े स्वास्थगत फायदे की जानकारी दी थी। (cg raipur news) स्वास्थ्य सेवा समिति के प्रभारी अरविंद जोशी ने बताया कि रक्तदान करने वालों में स्वास्थ्य सेवा समिति के प्रभारी अरविंद जोशी, युवा समिति के प्रमुख विनोद राखुंडे, सांस्कृतिक समिति के प्रमुख प्रेम उपवंशी, सचेतक रविंद्र ठेंगड़ी सहित पदाधिकारी व आजीवन सदस्य शामिल हैं। (raipur news hindi) अरविंद जोशी ने बताया कि महाराष्ट्र मंडल एक अगस्त को तिलक की पुण्यतिथि पर चौबे कॉलोनी स्थित महाराष्ट्र मंडल के नवनिर्मित भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन करेगा।
15 कैडेट्स ने दिया खून
छत्तीसगढ़ एयर एनसीसी इकाई के छात्र और छात्रा कैडेट्स के साथ प्रशिक्षण इंस्ट्रक्टर ने भी रक्तदान किया। सिटी ब्लड बैंक में एयर एनसीसी दुर्गा महाविद्यालय के 15 कैडेट्स ने खून देकर इस दिवस को यादगार बनाया। (chhattisgarh news) दुर्गा कॉलेज के एनसीसी अधिकारी डॉ. विजय कुमार चौबे ने बताया कि एनसीसी के युवा कैडेट्स समाज में समय-समय पर विभिन्न प्रकार के जागरूकता के कार्यक्रम कर लोगों को समाज, राष्ट्र हित में अपना योगदान देने के लिए प्रेरित करते हैं। (cg raipur news) प्राचार्य डॉ. प्रतिभा मुखर्जी साहूकार ने युवा फौजी सेना के कैडेट्स के योगदान की सराहना की। इस अवसर पर एयरोमॉडलिंग इंस्ट्रक्टर दीपक भुरले, कॉरपोरल अवनीश, सार्जेंट तिवारी के साथ कैडेट्स भी उपस्थित रहे।
Published on:
16 Jun 2023 10:46 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
