28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूट्यूबर रवि शर्मा को इस वजह से पुलिस ने पकड़ा, थाने में आधी रात तक चला विवाद, जानें पूरा मामला

Youtuber Ravi Sharma in Lockup: फेमस यूट्यूबर रवि शर्मा को पकड़कर थाना लाने के मामले में पुलिस ने बड़ा बयान दिया है। बताया कि लोगों की शिकायत के बाद उसे पकड़ा था, लेकिन...

less than 1 minute read
Google source verification
Youtuber Ravi Sharma in Lockup

Youtuber Ravi Sharma in Lockup: राजधानी के टिकरापारा पुलिस थाने में सोमवार की देर रात एक यूट्यूबर के हंगामे ने पुलिस और स्थानीय निवासियों के बीच विवाद खड़ा कर दिया। युवक ने अपनी दुकान देर रात तक खोल रखी थी। इसकी शिकायत मिलने के बाद उसे पूछताछ करने के लिए थाना लाया गया तो वह बवाल करने लगा।

लोगों ने की थी शिकायत

youtuber ravi sharma in Lockup: टिकरापारा थाना प्रभारी मनोज साहू के अनुसार, सोमवार रात साढ़े 11 बजे के आसपास मठपुरैना में यूट्यूबर रवि शर्मा की पानी की बोतल और कोल्ड ड्रिंक्स की दुकान खुली थी। स्थानीय निवासियों ने शिकायत दी थी कि बजरंग चौक के आसपास देर रात तक पान ठेले खुले रहते हैं, जिससे असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगता है। शिकायत के बाद पुलिस ने रवि शर्मा से दुकान बंद करने के लिए कहा, तो वह बहस करने लगा। थाना प्रभारी मनोज साहू ने कहा कि युवक को समझाने के लिए थाने लाया गया था, लेकिन बाद में उसे घर भेज दिया गया।

यह भी पढ़ें: VIDEO: पुलिसकर्मियों की गुंडागर्दी! फेमस यूट्यूबर रवि शर्मा ने थाने से बनाया वीडियो, लगाया मारपीट का आरोप

Youtuber Ravi Sharma in Lockup: लॉकअप में बनाता रहा वीडियो

रवि शर्मा ने थाने में ही फेसबुक लाइव किया, जहां उसने पुलिस पर जबरदस्ती पकड़ने का आरोप लगाया। उसने कहा कि पुलिसवालों ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया है। पुलिसकर्मियों ने भी वीडियो बनाना शुरू किया, जिससे विवाद और बढ़ गया। रवि शर्मा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और उसे लेकर लोगों में विभिन्न प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं।