
नई दिल्ली। कुदरत का करिश्मा हो तो कुछ भी संभव हो सकता है। ऐसा ही कुछ करिश्मा पिछले दिनों हुआ जिसे देखने के बाद पूरी दुनिया हैरान है। ये चमत्कार पूर्वी अफ्रीका के केन्या में स्थित त्सावो नेशनल पार्क में देखने को मिला है। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।
वाइल्डलाइफ ट्रस्ट ने सोशल मीडिया में किया शेयर
दरअसल, यहां जेब्रा और गधे के मेल से एक अद्भुत "बच्चा" पैदा हुआ है, जिसे "जॉन्की" (ZONKEY) नाम दिया गया है। यह जेब्रा और गधे का मिलाजुला रूप है। तस्वीरों में दिख रहे इस छोटे से "जॉन्की" (ZONKEY)के सिर्फ पैरों पर जेब्रा की तरह धारियां हैं जबकि बाकी का शरीर बिल्कुल किसी गधे की तरह है। शेल्ड्रिक वाइल्डलाइफ ट्रस्ट ने "जॉन्की" (ZONKEY)के जन्म की पूरी कहानी को अपने फेसबुक ऑफिसियल पेज से शेयर किया है।
जॉन्की के पैदा होने की इस तरह है पूरी कहानी
बता दें कि शेल्ड्रिक वाइल्डलाइफ ट्रस्ट जानवरों के खास रख रखाव और पुनर्वास के लिए काम करती है। ट्रस्ट ने बताया कि पिछले साल मई में, मादा जेब्रा त्सावो ईस्ट नेशनल पार्क से बाहर निकलकर वहीं के स्थानीय महिला के पालतू जानवरों के झुंड में शामिल हो गया था। जब इस बात की खबर ट्रस्ट को मिली तब ट्रस्ट ने जेब्रा को वापस पार्क में पुनर्वास के लिए खास देखरेख के संरक्षण में रख लिया।
ट्रस्ट ने बताया कि जब जेब्रा को पार्क में लाया तो वह प्रेग्नेंट थी। और कुछ ही हफ्तों के बाद उसने एक प्यारे से बच्चे को जन्म दिया। बच्चे के जन्म के समय ही वह थोड़ा अजीब सा दिख रहा था। लेकिन कुछ समय बाद ही सच्चाई हमारे सामने थी। जेबरा ने एक "जॉन्की" (ZONKEY) को जन्म दिया था। जो देखने में गधे की तरह था लेकिन पैरों पर धारियां जेब्रा की तरह थी।
Updated on:
12 Apr 2020 01:25 am
Published on:
12 Apr 2020 01:14 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
