
एक ऐसी बहु जो पुरूषों की मिमिक्री कर अपना करती है गुजारा
रायपुर. कौन तय करेगा कि क्या सही है और क्या गलत कौन-सा करियर अपनाना उचित है और कौन-सा अनुचित। फिक्शन शो हमारी बहू सिल्क में ऐसे ही ज्वलंत मुद्दे पर जिंदगी से भरी एक हल्की-फु ल्की कहानी है, जो हर भारतीय के लिए मायने रखता है।
शो में नक्श का रोल करने वाले एक्टर जान खान ने कहा, मैं नक्श का रोल कर रहा हूं जो 22 साल का एक खुशमिजाज लड़का है और उसे फोटोग्राफी का बेहद शौक है। नक्श के परिवार का कैटरिंग का बिजनेस है और उन्हें नक्श की इस दिलचस्पी पर ऐतराज है। वो चाहते हैं कि नक्श भी अपने परिवार के व्यवसाय को आगे बढ़ाए।
इस शो में पाखी का लीड रोल निभा रहीं चाहत पांडे ने कहा, हमारी बहू सिल्क जैसे शो का हिस्सा बनने पर मुझे बेहद खुशी है, जो बड़े अनोखे और हल्के-फु ल्के अंदाज में एक गंभीर सवाल उठाता है। मैं इस शो में पाखी का किरदार निभा रही हूं जो एक युवा और उत्साही लड़की है। उसमें लोगों की आवाजों की मिमिक्री करने का हुनर है। अपनी इसी प्रतिभा के इस्तेमाल से पाखी, कामुक फि ल्म स्टार नताशा की आवाज बनकर अपना गुजारा करती है।
इस शो में नवोदित स्टार नताशा का रोल निभाने वालीं रीवा चौधरी कहती हैं, हमारी बहू सिल्क एक अनूठा कॉन्सेप्ट है और मुझे गर्व है कि मैं इस शो के साथ अपना डेब्यू कर रही हूं। इस शो की कहानी दमदार है, जो दर्शकों को वैकल्पिक करियर अपनाने वाले लोगों के बारे में सोचने पर मजबूर करती है, साथ ही यह भी दिखाती है कि ऐसे लोगों को अपने चुनाव के कारण क्या परिणाम भुगतने पड़ते हैं। मेरा किरदार नताशा एक एक्ट्रेस है, जिसे उसकी सुंदरता के लिए सराहा जाता है, लेकिन उसकी कर्कश आवाज के चलते उसे अस्वीकार कर दिया जाता है।
Published on:
03 Jun 2019 07:45 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
