17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक सप्ताह बीता, नपाध्यक्ष का वादा नहीं हुआ पूरा

आरसीसी नाले को नहीं कराया कवर्ड

less than 1 minute read
Google source verification

image

veerendra singh

Jul 25, 2017

Raisen

Raisen


रायसेन.
शहर में यातायात थाने से लेकर इंडियन चौराहे तक लगभग 30 लाख रुपए की लागत से नाला निर्माण कराया है। एस्टीमेट के आधार पर इस नाले के ऊपर सीमेंट कांक्रीट के ढक्कन भी रखे जाने हैं। नाले का निर्माण हुए करीब एक माह से अधिक का समय बीत चुका है। अब तक नाले को कवर्ड नहीं किया जा सका है।

जबकि पिछले सप्ताह एक दर्जन दुकानदारों इकठ़्ठे होकर नपाध्यक्ष जमना सेन को इस समस्या से अवगत कराया था। इस दौरान नपाध्यक्ष द्वारा तीन दिन में नाले को कवर्ड कराने का भरोसा दिलाया था। लेकिन एक सप्ताह से ज्यादा का समय बीत चुका है। नपाध्यक्ष का वादा अब तक पूरा नहीं हो सका। लगभग चार फीट गहरा और चार से पांच फीट चौड़ाई वाले नाले को पार कर दुकानों तक पहुंचना लोगों के लिए हर दिन मुश्किल भरा साबित हो रहा है। सबसे अधिक परेशानी नपा कार्यालय भवन के नीचे बने शापिगं काम्पलेक्स के दुकानदारों को उठानी पड़ रही है।

क्योंकि यहां पर नाले की चौड़ाई अधिक है और आने-जाने के लिए एक-एक फर्सियां रखी हुई है। नाले का बाकी हिस्सा खुला पड़ा हुआ है। जिससे हर दम गिरने का भय बना रहता है। बताया जा रहा है कि दो लोग नाले में गिर चुके हैं। इसके बाद भी नगर पालिका द्वारा नाला कवर्ड नहीं कराया गया। सूत्रों के मुताबिक नाला निर्माण करने वाले ठेकेदार का भुगतान नपा में अटका हुआ है। इस कारण उसे कवर्ड करने का काम पूरा नहीं किया जा रहा है।

नाले को कवर्ड करने के लिए ठेकेदार को निर्देशित कर दिया गया है। जल्द ही पूरे नाले पर आरसीसी के ढक्कन रखवाएं जाएंगे। ठेकेदार का भुगतान भी कर दिया गया है। -अक्षत बुंदेला, नपा सीएमओ