7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रदेश में एक और एम्स, चिकलोद के पास दस एकड़ जमीन देखी

भोपाल एम्स की ग्रामीण इकाई के रूप में करेगा काम, 300 बिस्तर वाले एम्स अस्पताल का निर्माण की तैयारी शुरू।

2 min read
Google source verification
another-aiims-in-the-state-ten-acres-of-land-near-chiklod

रायसेन। भोपाल स्थित एम्स अस्पताल की ग्रामीण इकाई रायसेन जिले के ग्राम चिकलोद के पास बनाई जाएगी। इसके लिए रायसेन जिला प्रशासन ने जरूरी दस एकड़ जमीन तय कर ली है। जमीन की नापतौल के साथ लोकेशन तय कर शासन को फाइल भेज दी गई है। जल्द ही चिकलोद के पास 300 बिस्तर वाले एम्स अस्पताल का निर्माण शुरू हो जाएगा। एम्स की ग्रामीण इकाई रायसेन जिले में खुलने से जिले को एक और बड़ी सौगात मिलेगी। साथ ही भोपाल के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को भी एम्स में इलाज कराने की सुविधा आसानी से उपलब्ध होगी। दो दिन पहले एडीएम मुकेश जैन ने जमीन का निरीक्षण कर शासन को रिपोर्ट भेज दी है।

ग्रामीण इकाई
उल्लेखनीय है कि एम्स अस्पताल के नियमों के अनुसार जहां भी बड़े शहर में एम्स अस्पताल है, उसके नजदीकी क्षेत्र मे एक ग्रामीण इकाई भी खोली जाती है। इसी नियम के तहत भोपाल एम्स की ग्रामीण इकाई के लिए चिकलोद के पास जगह तय की गई है।

ये होगा लाभ
भोपाल के एम्स अस्पताल में इलाज के लिए मरीजों को लंबा इंतजार करना पड़ता है। यहां केवल जांच के लिए ही सुबह चार बजे से कतार में लगना पड़ता है। क्षेत्र में केवल एक ही बड़ा और सर्वसुविधायुक्त सरकारी अस्पताल होने के कारण यहां मरीजों की भीड़ अधिक रहती है। एम्स की ग्रामीण इकाई खुलने के बाद शहरी अस्पताल में मरीजों की संख्या कम होगी। ग्रामीण मरीज ग्रामीण इकाई में इलाज करा सकेंगे। इससे भोपाल के ग्रामीण क्षेत्रों के अलावा रायसेन, विदिशा, होशंगाबाद जैसे नजदीकी जिलों के मरीजों को भी बेहतर इलाज की सुविधा मिलेगी।

हर दिन एक विशेषज्ञ बैठेंगे
जानकारी के अनुसार एम्स की ग्रामीण इकाई में भोपाल एम्स में पदस्थ डॉक्टर ही बैठेंगे। हर दिन एक विशेषज्ञ डॉक्टर अपनी सेवाएं देगा। जबकि बच्चा और महिला विशेषज्ञ हर दिन नियमित रूप से सेवाएं देंगे।

यहां बनना थी फिल्म सिटी
लगभग आठ साल पहले चिकलोद के पास इसी जमीन पर फिल्म सिटी बनना तय हुआ था। तत्कालीन संस्कृति मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा के समय यहां फिल्म सिटी बनाने के लिए लगभग तीन सौ एकड़ जमीन देखी गई थी। लेकिन बाद में फिल्म सिटी का मामला खटाई में पड़ गया। उसी में से दस एकड़ जमीन ग्रामीण एम्स के लिए दी जा रही है।

वर्जन...
एम्स की ग्रामीण इकाई के लिए चिकलोद के पास दस एकड़ जमीन तय की गई है। सब कुछ तय हो गया है। केंद्र तक फाइल पहुंच चुकी है। जल्द ही अस्पताल का निर्माण शुरू होगा।
मुकेश जैन, एडीएम