5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

17 दिन बाद लौटे मेघ, बारिश के साथ किसानों में लौटी खुशियां

दोपहर और शाम को हुई झमाझम बारिश, जिले में कई जगह हुई बारिश।

2 min read
Google source verification
17 दिन बाद लौटे मेघ, बारिश के साथ किसानों में लौटी खुशियां

17 दिन बाद लौटे मेघ, बारिश के साथ किसानों में लौटी खुशियां

रायसेन. देवी देवताओं की पूजन, नमाज और टोने टोटकों के बाद मंगलवार को 17 दिन बाद शहर सहित जिले में अच्छी बारिश हुई। सुबह से तो तेज धूप निकली, लेकिन दोपहर में अचानक बादल आए और जमकर बरसे। हालांकि दस मिनट बाद ही बारिश थम गई, शाम पांच बजे फिर से घने बादल छाए और लगभग एक घंटे तक जोरदार बारिश हुई। बादल इतने घने थे कि पांच बजे ही अंधेरा छा गया था। आसमान से बरसते पानी को देख लोगों ने राहत की सांस ली, तो किसानों के चेहरे खिल गए। खेतों में अपनी फसलों को दम तोड़ते देख रहे किसानों की उम्मीदें फिर जाग गईं। एक घंटे में लगभग पांच मिमी बारिश का अनुमान लगाया गया। रायसेन के अलावा बरेली में भी दोपहर में एक घंटे तक जोरदार बारिश हुई।
लंबे अंतराल के बाद हुई बारिश से गर्मी से राहत मिली है। इससे पहले पड़ रही भीषण गर्मी से लोग परेशान थे। अब जन्माष्टमी तक अच्छी बारिश की उम्मीद लगा रहे हैं। ताकि फसलों को भरपूर पानी मिल सके और जलस्रोतों का स्तर बढ़ सके। जिले में अब तक हुई बारिश औसत बारिश का लगभग 65 प्रतिशत ही है। बारिश का कोटा पूरा नहीं हुआ तो गर्मियों में पेय जल संकट के साथ रबी फसलों के लिए संकट खड़ा होगा।
--
प्रार्थना करने वालों के चेहरे खिले
बरेली. लंबे इंतजार के बाद मंगलवार को झमाझम बारिस होने से किसानों और बारिस के लिए पूजा पाठ करने वालों के चेहरे खिल उठे। शिक्षक दिवस पर कालेज में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में प्राचार्य नीरज दुबे की पहल पर बारिश के लिए सामुहिक प्रार्थना की गई। प्रार्थना समाप्त होते ही झमाझम बारिश शुरू होने से हॉल तालियों से गूंज उठा। सभी ने ईश्वर के प्रति कृतज्ञता प्रकट की। जहां एक और कॉलेज में प्रार्थना की जा रही थी, वहीं कृषि उपज मंडी में बारिश के लिए विधायक देवेंद्र पटेल द्वारा आयोजित महारुद्र और शतचण्डी अनुष्ठान के मंत्र गूंज रहे थे। मंत्रों के दौरान ही झमाझम बारिश शुरू हुई तो लोगों ने जमकर जयकारे लगाए।
------------