रायसेन. शुक्रवार को सुबह, दोपहर के समय कहीं तेज तो कहीं रिमझिम बारिश का दौर चलता रहा। बारिश के मौसम क ी इस पहली जोरदार बारिश के कारण नेशनल हाईवे 146 सांची रोड पर कौड़ी नदी का के रपटे पर लगभग दो से तीन फीट पानी से भर गया। दोपहर के समय कौड़ी नदी के रपटे के समीप लगे चैक पोस्ट बैरियर से पुलिसकर्मी और लोनिवि के कर्मचारी गायब रहे। इनकी गैर मौजूदगी का फायदा उठाते हुए जल मग्न रपटे से बेधड़क राहगीरों को कौड़ी के तैराकों ने रुपए लेकर पुल पार कराया। इसके अलावा यात्री बसें और जीप कार चालकों ने भी सवारियां बिठाकर पुल पर बह रहे पानी के बीच जान जोखिम में डालकर इस पार से उस पार निकले।
वहीं स्थानीय तैराकों ने जलक्रीड़ा का जमकर आनंद उठाया। निजी बस ड्राइवरों ने अपनी और यात्रियों की जान को भी दांव पर लगाकर रपटे से बहते पानी के बीच से वाहन गुजारे। यह सिलसिला बेरोकटोक करीब दो से तीन घंटे तक अनवरत चलता रहा। इस दौरान रपटे के दोनों तरफ पुलिस व्यवस्था भी नहीं थी।
दोपहर करीब तीन बजे जब पुलिस जवानों सहित लोनिवि के बैरियर कर्मचारी कौड़ी नदी पुल के समीप पहुंचे। उन्होंने स्थानीय तैराकों क ो हिदायत दी कि किसी को जान जोखिम में डालकर पुल पार नहीं कराएं। क्योंकि इस रपटे पर दो से तीन फीट पानी का बहाव है। क भी भी हादसा हो सकता है।
पिछले साल सावन माह में ही मुडिय़ाखेड़ा देहगांव निवासी संजय धाकड़ अपनी तीन दोस्तों के साथ अपनी बहन के घर भोपाल राखी बंधवाने गया था। भोपाल से लौटते समय कौड़ी नदी के पुल पर चार से पांच फीट पानी का बहाव था। लेकिन जीप चालक संजय धाकड़ ने लोगों के मना करने के बाद भी कौड़ी नदी के रपटे से गुजारने का प्रयास किया। इस दौरान जीप चालक संजय धाकड़ व एक युवक पानी में बह गए थे। जिससे दो की मौत हो गई थी। वहीं एक युवक पुल पार कर किनारे लग गया था।