8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दीपावली का त्यौहार नजदीक, सागर रोड पर रात में अंधेरा

दस माह पहले नगर पालिका ने निकाली स्ट्रीट लाइट, अब तक नहीं लगाई।राहगीरों की परेशानी।

2 min read
Google source verification
दीपावली का त्यौहार नजदीक, सागर रोड पर रात में अंधेरा

दीपावली का त्यौहार नजदीक, सागर रोड पर रात में अंधेरा


रायसेन. शहर में फोरलेन सड़क निर्माण और डिवाइडर के लिए पुराने बिजली खंभों की जगह नए खंभे सड़क से दूर नाली के पीछे लगा दिए गए। नगर पालिका ने अधिकतर जगह पुराने खंभे और उन पर लगी स्ट्रीट लाइट भी निकाल दी। अब दीपावली का त्योहार नजदीक आ चुका और शहर की सड़कों पर अंधेरा छाया हुआ है। लगभग दस माह से ज्यादा समय बीत गया जिला मुख्यालय पर इसी तरह के हालात बने हुए हैं। जनप्रतिनिधि सहित जिला प्रशासन के अफसरों ने भी इस तरफ ध्यान नहीं दिया। पुरानी लाइटों को नए खंभों पर नगर पालिका ने स्ट्रीट लाइट नहीं लगाई। ऐसे में शहर के सांची रोड, सागर रोड सहित अधिकतर हिस्से की सड़क में रात के समय अंधेरा छाया हुआ। बारिश का मौसम भी शहरवासियों ने अंधेरे में निकाल दिया।
हालांकि अभी कुछ दिन पहले नगर पालिका ने सागर तिराहे से इंडियन चौराहे तक कुछ खंभो पर हेलोजन लाइट लगवा दी है। लेकिन ज्यादातर हिस्सा सड़क का अंधेरे में डूबा रहता। बाजार में जब तक दुकानें खुली रहती तब तक दुकानों की लाइटें सड़क को रोशन करती हैं। फिर दुकानें बंद होने के बाद तहसील कार्यालय के समीप और सागर रोड पर पूरी जगह अंधेरा पसरा रहता।
ऐसे में पैदल निकलने वालों को खासी असुविधा हो रही और खतरे का अंदेशा भी लगा रहता। सागर रोड पर एक शॉपिगं काम्पलेक्स के सामने सड़क पर पानी भरा नजर आ रहा। यहीं से अंधेरे के बीच से पैदल चलने वाले राहगीरों को मुश्किल से निकलना पड़ रहा। इस दौरान हादसों और अपराध होने का भी अंदेशा बना हुआ है। हालांकि डिवाइडर के बीच लगने वाले खंभों पर लाइट सड़क निर्माता ठेकेदार को लगाना है। लेकिन वैकल्पिक व्यवस्था नगर पालिका को करना चाहिए।
अभी डिवाइडर ही नहीं बनाए
उक्त सड़क का निर्माण पीडब्ल्यूडी करा रही है, सड़क निर्माता ठेकेदार ने कलेक्टर बंगला से लेकर सागर तिराहा पेट्रोप पंप डिवाइडर नहीं बनाए। इसी तरह सागर रोड पर बैंक ऑफ बड़ौदा से लेकर भगवती गार्डन तक सड़क के बीच में डिवाइडर नहीं बनाए। तो सड़क के बीच में खंभे नहीं लग सके। जहां डिवाइडर बना दिए वहां भी खंभे और लाइट नहीं लगाई।
तेज रफ्तार से निकलते वाहन
शहर में सांची रोड, सागर रोड और भोपाल की तरफ जाने वाले मार्ग से निकलने वाले छोटे-बड़े ज्यादातर वाहन तेज गति से होकर निकलते हैं। सागर मार्ग की बसों सहित तेज रफ्तार से दौड़ रहे डंपरों से लोगों को खतरे का अंदेशा बना रहता है। रात दस बजे के बाद नो एंट्री खुलने से स्थिति ज्यादा खराब हो जाती है। रेत से भरे डंपरों और अन्य वाहनों की गति कम नहीं रहती।