30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डंपर को लापरवाही से चला रहा था चालक , 3 लोगों को रौंदा, हुई मौत, देखें वीडियो

पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे, लापरवाही पूर्वक डंपर चला रहा था चालक

2 min read
Google source verification
dumper_crushed_bike_riders_today.jpg

रायसेन। जिले के पुलिस चौकी नकतरा के पास गुरूवार सुबह लगभग साढ़े दस बजे सुल्तानपुर से चिलवाहा के बीच मंडीदीप से वापस अपने किटौरा गांव थाना गैरतगंज लौट रहे बाइक सवार तीन लोगों को ओवरलोड रेत से भरे डंपर चालक ने रौंद दिया। घटना में बाइक सवार घायल के बहनोई व भांजे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि एक युवक के सर पर गंभीर चोटे आई है।


घायल को जिला अस्पताल ले गए
घायल युवक को भारत सिंह नामक आदमी ने बाइक पर बैठाकर सीधे जिला अस्पताल ले गया। जिला अस्पताल में मेडिकल ऑफिसर डॉ.यशपाल सिंह बाल्यान द्वारा उपचार चल रहा है। उधर इस सड़क हादसे से नाराज भीड़ ने चिलवाहा में रेत से भर उस डंपर को आग के हवाले कर दिया है। सड़क हादसे को अंजाम देकर डंपर चालक व हेल्पर गाड़ी से कूदकर जान बचाकर भाग गए। सड़क एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही पुलिस चौकी नकतरा प्रभारी राम सिंह चौहान पुलिस फोर्स लेकर मौके पर पहंचे। जहां नाराज भीड़ को समझाइश देकर बिगड़ी स्थिति पर काबू किया।

घटना स्थल पर ही मौत हो गई
नकतरा पुलिस चौकी प्रभारी राम सिंह चौहान ने बताया कि गुरूवार को सुबह लगभग साढ़े दस बजे चिलावाह की पानी की टंकी के सामने मंडीदीप से वापस बाइक पर सवार होकर अपने गांव किटोरा थाना गैरतगंज लौट रहे ,बहनोई उसका भांजा व साले को पीछे से ओवरलोड रेत से भरे एक डंपर चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक चलाकर रौंद दिया। जिससे घायल युवक के बहनाई व उसके भांजे की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।

घिसटते हुए चले गए
वहीं बाइक पर ही सवार साले रामकिशन पिता माखनलाल आदिवासी उम्र 26 वर्ष निवासी किटोरा गांव थाना गैरतगंज को भी गंभीर चोटें आईं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह सड़क दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि बाइक डंपर के नीचे फंस गई थी । यह बाइक सवार उसके पहियों के नीचे फंसकर काफी दूरी तक घिसटते हुए चले गए।

आरोपियों की तलाश शुरू कर दी
मृतकों में घायल रामकिशन आदिवासी के बहनोई धनराज सिंह आदिवासी उम्र 36 वर्ष, भांजा छोटू आदिवासी उम्र 15 वर्ष की मौके पर ही दुखद मौत हो गई है। घायल रामकिशन आदिवासी को प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। नकतरा पुलिस ने अज्ञात डंपर चालक के खिलाफ भादंवि की धारा 304 अ के तहत केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

Story Loader