बिना तथ्यों के की जा रही कार्रवाई

रामजानकी बड़ा मन्दिर परिसर में सहायक सचिव संगठन की बैठक आयोजित की गई

less than 1 minute read
Jul 18, 2016
Raisen

उदयपुरा.
रामजानकी बड़ा मन्दिर परिसर में सहायक सचिव संगठन की बैठक आयोजित की गई। जिसमें संगठन के सदस्यों ने कहा कि उनके साथ नाइंसाफी हो रही है। अनावश्यक दबाव, अत्याचार, झूठी शिकायतें, समय पर वेतन नहीं मिलने जैसे समस्याएं सामने आ रही हैं। झूठी शिकायतों पर अधिकारियों द्वारा पछपात पूर्व कार्रवाई की जा रही है। तथ्यों की अनदेखी करते हुए सहायक सचिवों को परेशान किया जा रहा है।

जिला अध्यक्ष ने कहा कि हम सब मिलकर अन्याय के खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे। किसी भी साथी के साथ अन्याय नहीं होने देंगे। यदि हमारे साथियों को न्याय नहीं मिला तो हम सभी की कमियां उजागर करेंगे। बैठक में जिलापदाधिकारियों के अलावा ब्लाक अध्यक्ष रामकुमार धाकड़, नरेन्द्र कुमार वर्मा, संतोष राजपूत, रूपेन्द्र धाकड़, कृष्णपाल राजपूत, दयानंद कौरव, गजेन्द्र रघुवंशी सहित ब्लाक के सहायक सचिव मौजूद थे।
Published on:
18 Jul 2016 07:30 pm
Also Read
View All

अगली खबर