नगर में मप्र राज्य सहकारी विपणन संघ की गोदामों से किसानों को खाद की फ टी बोरियां थमाई जा रही है। गोदाम प्रभारी की ट्रांसपोटर्स पर मेहरबानी के चलते किसान इस परेशानी को भुगत रहे हैं। राज्य खाद्य सहकारी विपणन संघ की कृषि उपज मंडी परिसर स्थित दोनों गोदामों से गोदाम प्रभारी द्वारा लम्बे समय से किसानों को खाद फ टी बोरियां दी रही हैं। फटी बोरियों के कारण किसानों को कम खाद मिल रहा है। खाद की मात्रा कम हो जाने से फसलों की पैदावार पर भी असर पड़ सकता है, लेकिन प्रशासन द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है और जिम्मेदार मनमानी करने में लगे हुए। इस बारे में बरेली विपणन संघ के गोदाम प्रभारी कमलेश पटेल ने कहा कि खाद की बोरियां पुराने स्टाक से आ रही हैं इसलिए फ टी बोरियां आ रही है। फ टी बोरियां बाद में ट्रांसपोटर्स द्वारा बदल दी जाती हैं।