29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गोदाम से किसानों को फटी बोरियों में थमाया जा रहा खाद

गोदाम प्रभारी की ट्रांसपोर्ट्स मेहरबानी, किसानों को मिल रहा कम खाद 

less than 1 minute read
Google source verification

image

Ram kailash napit

Dec 30, 2016

raisen

raisen

बरेली.
नगर में मप्र राज्य सहकारी विपणन संघ की गोदामों से किसानों को खाद की फ टी बोरियां थमाई जा रही है। गोदाम प्रभारी की ट्रांसपोटर्स पर मेहरबानी के चलते किसान इस परेशानी को भुगत रहे हैं। राज्य खाद्य सहकारी विपणन संघ की कृषि उपज मंडी परिसर स्थित दोनों गोदामों से गोदाम प्रभारी द्वारा लम्बे समय से किसानों को खाद फ टी बोरियां दी रही हैं। फटी बोरियों के कारण किसानों को कम खाद मिल रहा है। खाद की मात्रा कम हो जाने से फसलों की पैदावार पर भी असर पड़ सकता है, लेकिन प्रशासन द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है और जिम्मेदार मनमानी करने में लगे हुए। इस बारे में बरेली विपणन संघ के गोदाम प्रभारी कमलेश पटेल ने कहा कि खाद की बोरियां पुराने स्टाक से आ रही हैं इसलिए फ टी बोरियां आ रही है। फ टी बोरियां बाद में ट्रांसपोटर्स द्वारा बदल दी जाती हैं।


ट्रांसपोर्टर की जिम्मेदारी

खाद का परिवहन करने वाले ट्रांसपोर्ट्स की जिम्मेदारी होती है कि खाद आपूर्ति कर्ता के यहां से गोदाम तक खाद की बोरियां सही सलामत लेकर आए। यदि ट्रांसपोटर्स ऐसा नहीं कर पाता तो खाद का नुकसान होने पर उसकी क्षतिपूर्ति ट्रांसपोटर्स को करना चाहिए। ट्रांसपोटर्स भानू रोड केरियर्स द्वारा लगातार फ टी बोरियां लाई जा रही हैं। लेकिन गोदाम प्रभारी द्वारा कभी ट्रांसपोट्र्स को लिखित में शिकायत नहीं की गई।


Story Loader