1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिवराज सिंह चौहान का बड़ा ऐलान..’लाड़ली बहना तो चलेगी ही और अब बहनों को लखपति बनाऊंगा’

MP News: मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाड़ली बहनों को लेकर ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि बहनों के आंखों में आंसू नहीं होंगे। उसके चेहरे पर मुस्कुराहट आएगी।

2 min read
Google source verification
shivraj singh chouhan on laldi behna yojana

MP News: मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का बड़ा बयान सामने आया है। जहां उन्होंने लाड़ली बहनों को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है। रविवार को शिवराज सिंह चौहान रायसेन जिले के सुल्तानपुर पहुंचे थे। यहां पर उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र वितरित किए।

लाड़ली बहना योजना को लेकर बड़ा ऐलान


केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जनता की जिंदगी बदलना है, तो क्या भाषण से जिंदगी बदलती है? जिंदगी बदलना है तो निःशुल्क राशन। जिंदगी बदलना है तो लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana)। जिंदगी बदलना है तो लखपति दीदी योजना। मेरी बहनें आज आत्मविश्वास से भरी हैं।

बहनों के चेहरे पर रहेगी मुस्कुराहट


आगे शिवराज सिंह ने कहा कि आज सुल्तानपुर के इस मंच से मैं कहना चाहता हूं। हमारा संकल्प है कि कोई भी बहन को गरीब नहीं रहने देंगे। बहनों के आंखों में आंसू नहीं होंगे। उसके चेहरे पर मुस्कुराहट आएगी। क्यों कोई बहन गरीब रहे। क्यों औरतों के जिंदगी में केवल आंसू रहे। क्यों हजार रुपए के लिए हाथ फैलाएं। लाड़ली बहना तो चलेगी, मुख्यमंत्री जी ने भी कहा है चलेगी। तुम्हारे भैया ने ऐसा काम किया है कि लाड़ली बहना अब सिर्फ मध्यप्रदेश में नहीं चल रही पूरे देश में चल रही है।

'मेरी बहनें चिन्ता मत करो चमत्कार होगा' - शिवराज सिंह चौहान


शिवराज सिंह ने बताया कि मध्यप्रदेश से शुरू हुआ ये महायज्ञ पूरे देशभर में चल रहा है। बहनें आज ताकत बन कर खड़ी हो गई हैं। मुझे अपनी लाड़ली बहनों की आमदनी को बढ़ाना और उसके लिए स्वसहायता समूह काम कर रहे हैं। जो बहनें स्वसहायता समूह में आती हैं वे आत्मविश्वास से भर जाती हैं। एक जमाना था घर में घूंघट में रहती थीं। पतिदेव कहते थे कि 50 आदमी आ रहे हैं रोटियां बना। लेकिन आज तो पतिदेव खुद लखपति दीदी के पति के नाम से पहचाने जा रहे हैं।

कलेक्टर को बोले- बाकी बहनों को भी बनाएं लखपति


पूर्व सीएम ने कहा कि अभी भोजपुर क्षेत्र में 6000 से ज्यादा लखपति दीदी हैं। मेरी बहनें चिन्ता मत करो चमत्कार होगा। बाकी बहनों को भी लखपति बहना बनाना है। यहां कलेक्टर हैं मैं उनसे कहना चाहता हूं अभियान चलाकर लखपति दीदी भी बनाएं, और कोशिश करें रायसेन जिले में एक बहन गरीब नहीं रहें। सब बहनों को स्वसहायता समूह से जोड़ दें। रायसेन को नंबर एक बनाएं।