17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नाचते गाते रामदेवड़ा रवाना हुए लोहपीटा समाज के लोग

हर साल परिवार सहित सावन माह में जाते हैं तीर्थ यात्रा करने

less than 1 minute read
Google source verification

image

veerendra singh

Jul 21, 2017

Raisen

Raisen


रायसेन.
शहर में सागर रोड स्थित महाराणा प्रताप नगर वार्ड 13 के लोहपीटा समाज के लोग शुक्रवार को परिवार सहित रामदेवड़ा तीर्थ स्थान राजस्थान के लिए रवाना हुए। श्रद्धालु धार्मिक गीत भजनों पर डीजे, ढोलनगाड़ों की धुनों के बीच नाचते गाते और झूमते हुए यात्रा के लिए धर्मध्वजा लेकर निकले। इस अवसर पर समाजजन, बच्चे, बूढ़े, युवा और महिलाओं का यहां के व्यापारियों और गणमान्य लोगों ने फूलों की बरसाकर जोरदार स्वागत किया।

तीर्थ यात्रियों के जत्थे में लोहा पीटा समाज के प्रदेशाध्यक्ष वीर सिंह लोहपीटा, हजारी लाल लोहपीटा, बाबूलाल धूरिया, जसमन धूरिया, वीर सिंह, धारू सिंह, भैयालाल, शिशुपाल, वीरन लोहपीटा, करमोदी, बलवीर, बानवीर धूरिया शामिल रहे। समाज के प्रदेशाध्यक्ष वीर सिंह ने बताया कि प्रतिदिन 50 किमी का सफर पैदल चल कर तय करेंगे। पहला पड़ाव राजधानी भोपाल के गोविंदपुरा क्षेत्र में रहेगा। यहां इनका हारफूलों से स्वागत सत्कर कर भोजन भंडारा कराया जाएगा। रामदेवड़ा राजस्थान पहुंचकर पूजन दर्शन कर परिवार की सुख समृद्धि व खुशहाली और अच्छे कारोबार की कामना की जाएगी। उन्होंने बताया कि समाज के लोग हर साल बारिश के मौसम में सावन महीने में रामदेवड़ा दरबार राजस्थान तीर्थ यात्रा करने जाते हैं। उनके समाज में यह परंपरा सदियों से चली आ रही है।