17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिला स्तरीय बालक फुटबाल मैचों में खिलाडिय़ों ने दिखाए जौहर

फुटबाल में सांची के खिलाडिय़ों का रहा दबदबा, नवागत जिला खेल अधिकारी ने संभाला चार्ज

2 min read
Google source verification

image

veerendra singh

Jul 25, 2017

Raisen

Raisen


रायसेन.
जिला खेल एवं युवक कल्याण विभाग के खेल स्टेडियम में सोमवार को फुटबाल मैचों का आयोजन कराया गया । जिसमें सांची के खिलाडिय़ों ने बेहतर फुटबाल मैचों में प्रदर्शन कर अपने खल का प्रदर्शन किया।

यहां के जिला खेल स्टेडियम में जिला स्तरीय शालेय खेल प्रतियोगिता का आयोजन डीईओ सुरेश प्रसाद त्रिपाठी के आदेश पर कराया गया।इसमेें जिले के बेगमगंज, सांची,बाड़ी ,औबेदुल्लागंज ,गैरतगंंज की अंडर 14 से 17,19 वर्ष बालक की फुटबाल टीमों ने भाग लिया। क्रीड़ा अधिकारी यादव नेबताया कि जिन खिलाडिय़ों का चयन जिला स्तर पर हुआ है उनका संभाग स्तर पर चयनित कर लिया जाएगा।

खेल स्टेडियम में आयोजित शालेय फुटबाल प्रतियोगिता में बालक हरेक वर्ग की टीम ने सांची के खिलाडिय़ों का दिनभर दबदबा कायम रहा। फुटबाल कोच विश्वनाथ सिंह बुंदेला ने बताया कि पहला मैच बालक 19 वर्ष में बरेली और सांची के बीच हुआ। जिसमें सांची के खिलाडिय़ों ने बेहतर खेल का प्रदर्शन कर बरेली की टीम को 7-0 से हराया। इसमें बरेली उप विजेता रही।

इसी तरह जूनियर बालक 17 वर्ष में सांची और बरेली की टीम के बीच रोचक मुकाबला हुआ। इसमें सांची ने बरेली की टीम को 3-0 से शिकस्त दी। बरेली टीम उप विेजता रही । और तीसरा मैच औबेदुल्लागंज और सांची अंडर बालक 14 वर्ष के बीच मुकाबला हुए। जिसमें सांची की फुटबाल टीम ने औबेदुल्लागंज की टीम को भारी शिकस्त देते हुए 11-4 से पराजित की अपना दबादबा बरकरार रखा। उप विजेता टीम रही औबेदुल्लागंज इन सभी फुटबाल मैचों में जिला फुटबाल कोच विश्व नाथसिंह बुंदेला ,क्रीड़ा अधिकारी राजेश कुमार यादव ,शिक्षक ओमकार सिंह राठौर रैफरी अभिषेक चंदेल,बबलू खान आदि की मौजूदगी में कराए गए ।

सोमवार को दोपहर नवागत जिला खेल अधिकारी अरविंद इलियाजर ने अपना चार्ज संभाल लिया है। इस मौके पर नवागत डीएसओ इलियाजर का समस्त स्टाफ सहित खेल अधिकारियों, क्रीड़ा प्रभारी और खिलाडिय़ों ने फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया । उन्होंने कर्मचारियों से कहा कि अपनी जि?मेदारी पूरी लगननिष्ठा इमानदारी से निभाएं ।