31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायसेन

सांसद की भूमिका पर किए सवाल तो लगे भारत माता के जयकारे

मंत्री और विधायक ने पत्रकार वार्ता कर कहा बजट मध्यम वर्ग के लिए विशेष हितकारी।

Google source verification

रायसेन. शनिवार को स्वास्थ मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी और विधायक रामपाल सिंह ने पत्रकार वार्ता कर आम बजट की खूबियां और आम जन के लिए किए गए प्रावधानों की जानकारी दी। इस दौरान जब मीडिया ने बजट में जिले के क्षेत्रीय सांसद रमाकांत भार्गव के योगदान पर सवाल किया तो भाजपाईयों ने भारत माता की जय के नारे लगाकर वार्ता खत्म करने का एलान कर दिया। अपने कार्यकाल में क्षेत्र की जनता और उनकी समस्याओं से कोसों दूरी बनाए रखने वाले सांसद की असलियत को जानने वाले मंत्री, विधायक सहित बाकी नेता मुस्कुराते हुए वार्ता कक्ष से बाहर चले गए।
इस मौके पर डॉ. चौधरी ने कहा कि भाजपा की सरकार ने सामाजिक न्याय, समानता, सम्मान, समान अवसर उपलब्ध कराने का जो संकल्प लिया है, यह बजट उसको पूरा करने वाला है। यह केवल वर्ष 2023-24 का बजट नहीं है, बल्कि 100 साल बाद भारत कैसा होगा, की संकल्पना पर आधारित बजट है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने अपने बजट में समाज के हर वर्ग का ध्यान रखा है। 38 हजार 500 शिक्षक एवं सपोर्ट स्टॉफ की भर्ती, युवाओं के लिए पीएम कौशल योजना-4, मध्यप्रदेश में भी ग्लोबल स्किल पार्क जैसी परियोजनाएं, तीन साल में 47 लाख युवाओं को वजीफा सहायता का प्रावधान है। बहनों को 2 लाख रुपए की बचत पर सालाना 7.5 प्रतिशत ब्याज मिलेगा। वरिष्ठ नागरिकों के लिए बचत खाते में रखी जाने वाली राशि साढ़े 4 लाख से बढ़ाकर 9 लाख करने का फैसला लिया गया है। वरिष्ठ नागरिक बचत योजना को भी 15 लाख से बढ़ाकर 30 लाख कर दिया गया है। देश के मध्यम वर्ग को राहत देने के लिए पुरानी टैक्स व्यवस्था को समाप्त किया गया है और नौकरीपेशा लोगों के साथ ही जिनकी आय 7 लाख रुपए तक है, अब उन्हें टैक्स नहीं देना होगा।
विधायक रामपाल सिंह राजपूत ने कहा कि अमृत काल का पहला आम बजट एक लोक कल्याणकारी बजट है। यह गरीबों, किसानों, आदिवासियों, दलितों, पिछड़ों, शोषितों, वंचितों, दिव्यांगजनों, आर्थिक रूप से पिछड़े तथा मध्यम वर्ग के लोगों को सशक्त और सक्षम सहित पूरे देश के समग्र विकास को समर्पित बजट है। सिंह ने कहा कि नए बजट में जहां विकास की ललक दिखाई देती है, वहीं इससे धरती को बचाने की चिंता भी झलकती है। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष यशवंत सिंह मीणा, नरेंद्र सिंह कुशवाहा, जिला मीडिया प्रभारी हरि साहू आदि मौजूद थे।
———–