
टोल चालू होते ही विशनखेड़ा पर हुआ हंगामा
रायसेन. राष्ट्रीय राजमार्ग-12 पर चलने वाले वाहन चालकों को रविवार से टोल चालू होते ही विरोध भी शुरू हो गया। टोल पर लगने वाले शुल्क को लेकर लोगों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। टोल शुरू होने की जानकारी मिलते ही बिशनखेड़ा, औबेदुल्लागंज, सिमराई, नयापुरा, इटाया, नूरगंज आदि क्षेत्र के लोग टोल पर पहुंचे और हंगामा करते हुए नारेबाजी करने लगे। इस दौरान हाइवे पर वाहनों की कतारें लग गईं। अधिकारियों की समझाइश और आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ। लोगों का कहना है कि हम लोगों की जमीने और रिश्तेदारी आस-पास है, हर दिन वहां आना जाना रहता है। बीच में टोल पड़ता है, ऐसे में हम कब तक शुल्क चुकाएंगे। किसानो और ग्रामीणों की मांग थी की हमारे वाहनों को टोल मुक्त किया जाए।
भोपाल से जबलपुर मार्ग पर यह पहला टोल रविवार को शुरू हुआ। जबकि पांच टोल बनना हैं। रविवार सुबह 8 बजे से टोल पर वाहनो से शुल्क लेना शुरू किया गया और दस बजे से विरोध शुरू हो गया। इसके अलावा हरसिद्धि, बाड़ी और उदयपुरा नाके पर भी टोल नाके शुरू किए जाएंगे। एनएचएआई ने 27 अगस्त को इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। हालांकि नोटिफिकेशन में इस बात का उल्लेख नहीं है कि वाहन चालकों को यह टैक्स कितने समय के लिए चुकाना होगा, लेकिन सड़क की लागत राशि को देखते हुए माना जा रहा है कि वाहन चालकों को 20 वर्षों तक टैक्स चुकाना होगा। उल्लेखनीय है कि भोपाल जबलपुर फोरलेन हाइवे को एमपीआरडीसी द्वारा इंजीनियर प्रोक्योरमेंट कंस्ट्रक्शन आधारित प्रोजेक्ट पर बनाया जा रहा है।
दिसंबर से और महंगा पड़ेगा सफर
फिलहाल एनएचएआई ने भोपाल-जबलपुर रूट पर बिशनखेड़ा नाका ही शुरू किया है। वही दिसंबर से अन्य नाके भी शुरू हो जाएंगे, इसके बाद भोपाल से जबलपुर आना जाना वाहन चालकों को काफी महंगा साबित होगा। यदि कोई कार चालक भोपाल से जबलपुर जाएगा और आएगा तो उसे 60 किलोमीटर के अंतराल पर बने प्रत्येक टोल नाके पर 35 रुपए के मान से 175 रुपए टोल टैक्स चुकाना होगा। जबकि बस चालक को 550 रुपए चुकाने होंगे।
इनका कहना है
भोपाल से जबलपुर मार्ग पर रविवार सुबह बिशनखेड़ा टोल नाके पर टैक्स व्यवस्था लागू हो गई। इसके बाद बचे नाकों पर दिसंबर से वाहन चालकों को अलग-अलग रेट के हिसाब से टैक्स चुकाना होगा। लोगो के हंगामा की मुझे जानकारी नहीं है।
आईके गुप्ता, प्रोजेक्ट मैनेजर एनएचएआई
-------------------
Published on:
19 Sept 2021 10:25 pm

बड़ी खबरें
View Allरायसेन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
