31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्रीकृष्ण मंदिरों में सजीं मनमोहक झांकियां, डाले गए झूले

भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव सोमवार को भादौं माह की कृष्ण शुक्ल पक्ष की अष्टमी को असीम उत्साह व श्रद्धाभक्ति के साथ मनाया जाएगा।

2 min read
Google source verification
meerut

Janmashtami 2018: भगवान श्रीकृष्ण इन सोलह कलाओं के स्वामी थे, जानिए इनके गूढ़ रहस्य

रायसेन. भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव सोमवार को भादौं माह की कृष्ण शुक्ल पक्ष की अष्टमी को असीम उत्साह व श्रद्धाभक्ति के साथ मनाया जाएगा। आधी रात को श्री राधाकृष्ण मंदिरों में वासुदेव पुत्र भगवान श्रीकृष्ण का पूजन-अर्चन कर आरती की जाएगी।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर इस बार सूर्य केशर सर्वार्थ सिद्धि व विजया योग का भी संयोग है। जन्म के बाद श्री राधारमन मंदिरों में हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैयालाल की जयकारें गूंजेगे।

इस उपलक्ष्य में हर साल की तरह इस साल भी यादव महासभा और युवा संगठन के बैनर तले भगवान श्रीकृष्ण की भव्य शोभायात्रा सोमवार को सुबह ११ बजे से श्रीराधाकिशन मंदिर रामलीला मैदान से ढोलनगाड़ों और डीजे की धुनों के बीच प्रारंभ होगी। चल समारोह प्रमुख संतोष यादव मिर्जापुर पाली, संजय यादव ने बताया शोभायात्रा श्रीराम लीला मैदान से प्रारंभ होकर श्रीरामलीला मार्ग, आशा मेडिकल स्टोर, माता मंदिर चौराहा, फौजदार पुरा, अथांई मोहल्ले, श्रीराम लीला गेट से होकर सीधे श्रीराधाकिशन मंदिर पहुंचकर समाप्त होगी। यहां मोरमुकुट बंशीधर की महाआरती हवन पूजन के बाद महाप्रसादी खीर व पंचामृत और पंजीरी का प्रसाद बांटा जाएगा।

ये रहेंगे आकर्षण
शोभायात्रा में लहंगी, राईनृत्य सहित भजन मंडलियां, दुलदुल घोड़ी, पंजाबी ढोल, बुरहानपुर की ताशे पार्टी, डीजे-बैंडबाजे आदि आकर्षण के केंद्र रहेंगे। पूर्व नपाध्यक्ष राजकुमार यादव, सोसायटी के चैयरमेन सौदान सिंह यादव, रनवीर यादव, रघुवीर यादव, गौतम सिंह खिलान यादव, राजकुमार यादव, चैन सिंह यादव, शिक्षक जगन्नाथ यादव, ऐनकुमार यादव तजपुरा राजेंद्र सिंह यादव,महेंद्र सिंह यादव, पटेल अर्जुन यादव, कालूराम यादव, जगन्नाथ सिंह यादव, राजेश पटेल परवरिया, माधो सिंह बैजनाथ यादव, बालाराम यादव, भैंरों सिंह यादव, पार्षद संतोष यादव आदि ने श्रद्धालुओं से आयोजन मेें भाग लेने का अनुरोध किया है।

सज गईं दुकानें
जन्माष्टमी पर्व को लेकर दुकानें सज चुकी हैं। कान्हा को सजाने दुकानदार मथुरा वृंदावन की पोशाकें, पगड़ी, मोर मुकुट, केशर, तिलक पूजन सामग्री लेकर आए हैं। मथुरा वृंदावनधाम की सजावट सामग्री से कान्हा का श्रृंगार होगा। दुकानदार चंद्रशेखर ताम्रकार, प्रियांशु ताम्रकार, केशव मंगल ने बताया पोशाक, माला, पगड़ी बांसुरी के आकर्षक सेट मंगाए गए हैं।
दुकानदारों का कहना कि पिछले कुछ सालों से शहर सहित आसपास के पूजन सामग्री पोशाकों की बिक्री में तेजी आई है। वृंदावनधाम की पगड़ी, कपड़े पोशाकें , हिंडोला झूले, कौड़ी गोमची आदि सामग्री की जमकर बिक्री हो रही है।

Story Loader