
नागोरी से सलामतपुर फिर सांची पहुंचेगी सोलर एनर्जी
रायसेन. प्रदेश की पहलीसोलर सिटी सांची आज से पूरी तरह सोलर एनर्जी से जगमगाएगी। लंबी तैयारियों के बाद अंतत: आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोलर सिटी का उद्घाटन करेंगे। शाम चार बजे स्तूप पहाड़ी से रिमोट के जरिए नागोरी पहाड़ी पर बनाई गई सब स्टेशन से सोलर लाइट सलामतपुर के बिजली ग्रिड पहुंचेगी जहां से सांची नगर में सप्लाई होगी। स्तूप सहित सांची नगर की सडक़ें और घर सोलर बिजली से रोशन होंगे। कई बार टलने के बाद अब सोलर सिटी की परिकल्पना साकार होगी। मुख्यमंत्री केवल सोलर सिटी का उद्घाटन ही नहीं करेंगे, बल्कि रोड शो भी करेंगे। इस दौरान नवकरणीय ऊर्जा मंत्री हरदीप सिंह डंग, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, स्वास्थ्य एवं मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी, सहकारिता मंत्री अरविन्द भदौरिया, अध्यक्ष ऊर्जा विकास निगम गिर्राज दंडोतिया, सांसद रमाकांत भार्गव, विधायक रामपाल सिंह, सुरेन्द्र पटवा, देवेन्द्र पटेल एवं जिला पंचायत अध्यक्ष यशवंत सिंह मीणा मौजूद रहेंगे।
ये होगा फायदा
सांची को सोलर सिटी बनाने के लिए नजदीकी ग्राम नागोरी की पहाड़ी पर लगभग 1200 पैनल लगाए गए हैं। जहां 03 मेगावाट बिजली का उत्पादन सूर्य की रोशनी से होगा। इस तीन मेगावाट सोलर एनर्जी से पूरे सांची नगर सहित आस-पास के गांव भी रोशन हो सकेंगे। अभी तक सांची और आस-पास के गांवों में 02 मेगावॉट बिजली की खपत होती है।
शहर में स्ट्रीट लाइट, हर घर में जरूरी बिजली सप्लाई के साथ वाटर क्योस्क प्वाइंट, रेलवे स्टेशन, गेटवे रिट्रीट होटल को सोलर लाइट से रोशन किया जाएगा। इसके अलावा विद्यार्थियों और व्यापारियों को सोलर लेंप दिए जाएंगे।
सांची शहर को सोलर सिटी के रूप में विकसित करने के साथ ही इको फ्रेंडली सुविधाओं के जरिए पर्यावरण प्रदूषण को कम करके दूरिज्म को आकर्षित करने की कोशिश की गई है।
शहर में 4 नग बैटरी चलित ई-रिक्शा चलेंगे, जिनसे किसी भी प्रकार का प्रदूषण नहीं होता। 2 बैटरी चलित कचरा वाहन भी चलेंगे। ई-व्हीकल चार्जिंग स्टेशन जिसमें 4 कमर्शियल चार्जिंग पॉइंट तथा 3 ई-रिक्शा चार्जिंग पॉइंट स्थापित किए गए हैं।
ऐसे होगी बिजली सप्लाई
नागोरी पहाड़ी पर स्थापित सोलर एनर्जी सब स्टेशन से तीन मेगावॉट बिजली सलातपुर स्थित बिजली कंपनी के ग्रिड पहुंचेगी। जहां से वर्तमान सप्लाई व्यवस्था के अनुरूप ही सांची शहर में सप्लाई की जाएगी। यह परीक्षण कुछ दिनों से जारी है। अभी सलामतपुर स्टेशन से 02 मेगावॉट बिजली की सप्लाई होती है, जबकि नागोरी से 03 मेगावॉट बिजली मिलेगा। यानि खपत से ज्यादा बिजली उपलब्ध होगी।
29 घरों में लगाए पेनल
सांची के हर घर को सोलर एनर्जी से जोडऩे का लक्ष्य है। फिलहान 29 घरों में ही सोलर पेनल लगाए गए हैं। आगे हर परिवार को इसके लिए राजी किया जाएगा। ताकि सांची पूरी तरह सोलर सिटी का रूप से सके। अभी ह घर में एक-एक सोलर प्वाइंट दिया जा रहा है, ताकि लोग समझ सकें कि सोलर एनर्जी से उनके हर माह के बिल में कैसे बचत होगी।
पर्यावरण संरक्षण के लिए महत्वपूर्ण
पृथ्वी के सतह के तापमान को नियंत्रित करने के अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर किए जा रहे प्रयासों की दिशा में सांची को सोलर सिटी का दर्जा मिलना महत्वपूर्ण प्रयास है। सांची सोलर सिटी में सालाना लगभग 13747 टन कार्बन डाई आक्साईड के उत्सर्जन में कमी आएगी, जो कि लगभग 2.3 लाख वयस्क वृक्षों के बराबर है। साथ ही शासन तथा नागरिकों के ऊर्जा संबंधी खर्चों में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से सालाना लगभग 7 करोड़ रुपए से ज्यादा की बचत होगी।
इनका कहना है
नागोरी सोलर स्टेशन से तीन मेगावॉट बिजली का उत्पादन होगा। जो सीधे सलामतपुर स्थित बिजली सटेशन भेजी जाएगी, जहां से पहले की तरह सांची नगर में सप्लाई की जाएगी। वर्तमान में सांची और आस-पास के गांवों में दो मेगावॉट बिजली की खपत होती है। सोलर एनर्जी सांची के लोगों के लए वरदान साबित होगी।
पीके शांडिल्य, पूर्व कार्यपालन यंत्री ऊर्जा विकास निगम
------------
Published on:
05 Sept 2023 08:49 pm
बड़ी खबरें
View Allरायसेन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
