29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायसेन

ट्रक की टक्कर से फंसे चालक को कार के गेट काटकर निकाला

हादसे में हुई एक की मौत एक गंभीर घायल।

Google source verification

रायसेन. गोपालपुर और ग्राम सदालतपुर के बीच हाईवे पर एक ट्रक ने कार को टक्कर मार दी, जिससे एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।
टक्कर इतनी भयंकर थी कि कार सामने से बुरी तरह बद गई थी, जिसमें फंसे चालक और उसके साथ को निकालने के लिए कार को जगह-जगह से काटना पड़ा। घटना की सूचना मिलते ही नगर निरीक्षक जगदीश सिंह सिद्धू पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। लोगों की मदद से घायल को बमुश्किल निकाला गया। घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। इसके बाद जेसीबी की मदद से कार का अगला हिस्सा हटाकर मृतक के शव को निकाला गया।
जानकारी के अनुसार मृतक मनोज छारी पुत्र अंबाराम छारी निवासी उज्जैन अपने मित्र के साथ भोपाल की तरफ जा रहा था, शाम लगभग पांच बजे बाइपास पर सामने से आ रहे ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मारी। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल की मर्चुरी में रखा है। मृतक के परिजनों को हादसे की सूचना दी है। टक्कर इतनी भयंकर थी कि कार सामने से बुरी तरह बद गई थी, जिसमें फंसे चालक और उसके साथ को निकालने के लिए कार को जगह-जगह से काटना पड़ा। इससे भी काम नहीं चला तो जेसीबी को बुलाया गया, जिससे कार के अगले हिस्से को उठाया गया, फिर मृतक के शव को बाहर निकाला गया।
बतािया जा रहा है कि हादसे से पहले कार सवारों ने एक शराब की दुकान से शराब की बोतल खरीदी थी और शराब पीने के बाद आगे बढ़े थे। संभवत: नशे की हालत में कार पर नियंत्रण नहीं होने से ट्रक से टकराई।
—————–