
हैंडओवर के लिए दो दिन,काम अभी एक सप्ताह का बाकी
रायसेन. जिला अस्पताल के नए भवन को अस्पताल प्रबंधन को हैंडओवर करने की डेड लाइन एक सितंबर है। बीते 24 अगस्त को पुराने भवन में संचालित ओटी की छत का प्लास्टर गिरने के बाद निरीक्षण करने पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री ने यह डेड लाइन ठेकेदार को दी थी, लेकिन ऐसा लगता नहीं कि एक सितंबर को भवन अस्पताल प्रबंधन को मिल जाएगा। क्योंकि अभी भी नए भवन में ऑक्सीजन पाइप लाइन सहित सीलिंग का काम चल रहा है, साथ ही लाइट का काम भी जारी है। जिसे पूरा होने में एक सप्ताह का समय लग सकता है। भवन में काम कर रहे ठेकेदार के कर्मचारियों ने बताया कि जो काम बचा है उसे पूरा करने में पांच से छह दिन लग जाएंगे। इसके बाद भवन हैंडओवर होगा, फिर शिफ्टिंग में भी समय लगेगा।
दीवारों में दिख रही सीलन
नए भवन की दीवारों में कुछ जगह पानी के रिसाव से दीवारों पर सीलन दिखाई दे रही है। जो निर्माण में खामियों की कलई खोल रही है। हालांकि अधिकतर खामियों को ठेकेदार ने दबा दिया है। अस्पताल सूत्रों के अनुसार नएभवन की छत का प्लास्टर भी एक बार गिर चुका है। जिसे सीलिंग से दबा दिया है।
पुराने भवन को तोडकऱ बनाएंगे क्रिटिकल यूनिट
लगभग छह माह पहले शाासन ने जिला अस्पताल को क्रिटिकल यूनिट की स्वीकृति दी है। जिसका निर्माण 16 करोड़ की लागत से किया जाएगा। इसका निर्माण पुराने भवन को तोडकऱ उसकी जगह किया जाएगा। यह तब संभव होगा जब पुराने भवन में संचालित विभिन्न वार्ड, ओटी और एसएनसीयू को नए भवन में शिफ्ट कर लिया जाएगा।
--------------
Published on:
30 Aug 2023 09:02 pm
बड़ी खबरें
View Allरायसेन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
