6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सब्जी व टमाटर के दाम गिरे तो अब दाल ने बिगाड़ा जायका

एक माह में बढ़ गए 10 से 50 रुपए तक दाम, टमाटर 250 से 10 रुपए पर पहुंचा।

less than 1 minute read
Google source verification
सब्जी व टमाटर के दाम गिरे तो अब दाल ने बिगाड़ा जायका

सब्जी व टमाटर के दाम गिरे तो अब दाल ने बिगाड़ा जायका

रायसेन. हरी सब्जी व टमाटर के दामों में राहत मिली तो दालों के दोम आसमान छूने लगे हैं। बीते एक माह में लोगों को थोड़ी राहत मिली तो अब दाल ने खाने का जायका बिगाड़ दिया है। बीते 20 दिनों में दोलों के दाम में 10 से 50 रुपए किलो तक की बढ़ोतरी हुई है। जिससे मध्यमवर्गी परिवारों के लिए अब दाल खाना मुश्किल हो गया है। राहर दाल के साथ ही मूंग, उड़द, मसूर व चना की दालों का रेट बढ़ गया है। व्यापारियों का कहना है बारिश न होने के कारण दाल के रेट में उछाल आ रहा है। एक महीने पहले 100 रुपए किलो बिकने वाली दाल अब 140 से 150 रुपए किलो बिक रही है।
हरी सब्जी व टमाटर में मिली राहत
एक सप्ताह से हरी सब्जी व टमाटर के दाम घटनें से लोगों को थोड़ी राहत मिली है। सबसे बड़ी राहत टमाटर में मिली है। 20 दिन पहले 200 रुपए किलो बिकने रहा टमाटर अब 10 से 20 रुपए किलो बिक रहा है। अन्य हरी सब्जियों के दाम भी कम हुए हैं। 250 रुपए किलो बिक रहा अदरक भी 120 रुपए किलो पर आ गया है। वहीं भिंडी, लौकी, करेला, गिलकी, भाजी, बेंगन के दाम भी 20 से 30 रुपए किलो तक पहुंच गए हैं।
दाल के फुटकर दाम प्रति किलो
दाल पहले अब
राहर 100-110 140-150
मसूर 90 100
मूंग 90-100 120-130
चना 80 90-100
उड़द 80-90 110-120
उठाव में आई कमी
थोक एवं फुटकर व्यापारी अनिल चौरसिया ने बताया कि राहर दाल महंगी होने के कारण व्यापारी कम मात्रा में दाल उठा रहे हैं। अन्य दालों के दामों में भी वृद्धि हुई है। सब्जियों के दाम कम होने का असर भी हुआ है।
-----------