रायसेन. शुक्रवार को नगर की लाड़ली बहनों को योजना के सवीकृति पत्र बाटने पहुंचे स्वास्थ मंत्री प्रभुराम चौधरी से वार्ड 17 की महिलाओं ने पट्टा ना मिलने पर नाराजगी जताई। नाराज महिलाओं ने स्वास्थ्य मंत्री से कहा कि पट्टा एवं सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है। जिस पर चौधरी ने महिलाओं को आश्वासन दिया कि जांच की जाएगी और उन्हें लाभान्वित किया जाएगा। महिला आशा बाई ने बताया कि पट्टा एवं अन्य शासन की योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है, जिससे काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के दिनों में सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है।
वार्ड क्रमांक 17 कृषि उपज मंडी के सामने स्थित कलई पुरा मोहल्ले की सडक़ के खराब हो जाने की वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन नगर पालिका द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिससे रहवासियों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है। वार्ड 16 में आयोजित कार्यक्रम में चौधरी तथा अन्य जनप्रतिनिधियों ने लाड़ली बहनों पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया गया। तथा बहनों को स्वीकृति पत्र भी वितरति किए। उन्होंने केंद्र व प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार विभिन्न योजनाओं से जनकल्याण का काम कर रही है।
लाड़ली बहनों से मांगा फिर भाजपा की सरकार बनाने का आशीर्वाद
बरेली. शुक्रवार को नप परिषद ने वार्ड 1 से लाड़ली बहना योजना की हितग्राही महिलाओं को स्वीकृत पत्र बांटने का समारोह पूर्वक शुभारंभ किया।
पूर्व विधायक रामकिशन पटेल के मुख्य आतित्थ और जोधाराम ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नरेंद्र पटेल विशेष रूप से मौजूद रहे। इस अवसर पर पूर्व विधायक ने कहा प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह बहनों के भाई, बुजुर्गों के लिए श्रवण कुमार, छात्रों के लिए अभिभावक है। ऐसे सर्वहारा वर्ग का कल्याण के कार्य करने वाले मुख्यमंत्री को बार-बार मुख्यमंत्री बनाएं। नप अध्यक्ष हेमंत चौधरी ने कहा कि नगर परिषद को सरकार की योजनाओं को घर-घर पहुंचाने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है। प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नरेंद्र पटेल ने कहा राज्य और केंद्र की भाजपा सरकार ने मातृशक्ति को सशक्त बनाने के लिए योजनाओं के माध्यम से खजाना खोल दिया है।