13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंस्पायर अवॉर्ड में 20 बाल वैज्ञानिकों का चयन

आज का प्रयास कल की सफलता बनता है, किसी भी अच्छे प्रयास की शुरुआत में उलहाना, फब्तियां मिलना आम बात है

2 min read
Google source verification
Closing in the presence of MP, will be included in the state level competition

Rajgarh Child scientist selected for state level competition

राजगढ़. आज का प्रयास कल की सफलता बनता है, किसी भी अच्छे प्रयास की शुरुआत में उलहाना, फब्तियां और निराशात्मक व्यवहार मिलना आम बात है। इन सब की परवाह किए बिना निरंतर प्रयास करने वाला ही अंत में सफलबन पाता है। यह बात शुक्रवार को उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित दो दिवसीय इंस्पायर अवॉर्ड के समापन समारोह के दौरान सांसद रोडमल नागर ने कही। उन्होंने इंस्पायर अवार्ड में मॉडल लेकर आए बाल वैज्ञानिकों को शुभकामनाएं दीं। वहीं आगामी आयोजन के लिए चयनित विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र वितरित करते हुए उन्हें अन्तरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने के लिए हर संभव प्रयास करने की बात कही। वहीं अन्य अतिथियों ने इस तरह के आयोजन को बच्चों में वैज्ञानिक सोच पैदा करने के लिए महत्वपूर्ण बताया। कार्यक्रम के दौरान शिक्षा विभाग के एडीपीसी मनीष शर्मा ने बताया कि इस साल इंस्पायर अवॉर्ड में जिलेभर से 213 विद्यार्थी मॉडल लेकर सम्मिलित हुए हैं। इतनी अधिक संख्या से राजगढ़ जिला प्रदेश में तीसरे नंबर पर रहा है। 178 बाल वैज्ञानिकों ने अपने मॉडल का प्रर्दशन किया जहां तीन सदस्यी ज्यूरी द्वारा इनमें से 20 मॉडलों का चयन प्रदेश स्तर के इंस्पायर अवार्ड के लिए किया गया है। समापन कार्यक्रम में सांसद के अलावा मनोज हाड़ा, जिपं अध्यक्ष प्रतिनिधि जसवंत गुर्जर, नपाध्यक्ष प्रतिनिधि शैलेष गुप्ता, मनीष जोशी, गिरिश शर्मा, नंदकिशोर प्रजापति, दीपेन्द्र सिंह चौहान सहित विद्यार्थी और शिक्षक मौजूद थे।

युवा दिवस पर क्रिकेट स्पर्धा
राजगढ़. विवेकानंद की जयंती के अवसर पर 12 दिसंबर को युवा दिवस के उपलक्ष में हर साल की तरह इस साल भी क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। पुरा ग्राउंड स्थित इस क्रिकेट प्रतियोगिता में 8 टीमें शहर की भाग ले रही हैं। जिनमें भारत एकता, लाल माता क्रिकेट क्लब, न्यू स्टार राजगढ़, भारत एकता बी, लाल माता बी, केजीएफ क्रिकेट क्लब, अंजनी लाल क्रिकेट क्लब शामिल हैं। प्रतियोगिता की शुरुआत शनिवार से होगी, और फ ाइनल रविवार को शाम पांच बजे आयोजित किया जाएगा। इस दौरान विजता और उपविजेता टीम को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत भी किया जाएगा।