7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी की 262 किलोमीटर लंबी रेललाइन इसी साल होगी शुरु, बड़े पैमाने पर काम शुरु

Bhopal-Ramganj Mandi Railway Line: मध्यप्रदेश और राजस्थान के बीच जल्द नई रेललाइन शुरु हो सकती है।

2 min read
Google source verification
bhopal-ramganj mandi railline

भोपाल-रामगंजमंडी रेललाइन। फोटो- पत्रिका

Bhopal-Ramganj Mandi Railway Line: मध्यप्रदेश और राजस्थान के बीच नई रेल लाइन जल्द शुरु हो जाएगी। पश्चिम मध्य रेल जबलपुर की जीएम शोभना बंदोपाध्याय गुरुवार शाम को ब्यावरा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंची। ग्वालियर से शिवपुरी, बदरवास, गुना और रुठियाई होकर शाम साढ़े चार बजे ब्यावरा पहुंची। जीएम ने रेलवे के हर विभाग का बारीकी से निरीक्षण किया।

रामगंजमंडी- भोपाल रेल लाइन इसी साल होगी शुरु


जीएम शोभना बंदोपाध्याय ने रेलवे अधिकारियों से कहाकि, 20 करोड़ से चल रहे री- डवलपमेंट का काम जल्द से जल्द पूरा किया जाए ताकि लोकार्पण की तारीख घोषित की जा सके। पहले ही यह काम चार माह पिछड़ चुका है। उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कहाकि, रामगंजमंडी- भोपाल रेल लाइन पर भोपाल से रामगंजमंडी तक ट्रेन का संचालन इसी वित्तीय वर्ष से शुरू हो जाए। इसका लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए भोपाल से लेकर रामगंजमंडी तक हर सेक्शन में बड़े स्तर पर काम चल रहा है।

जीएम ने रामगंजमंडी- भोपाल रेललाइन का भी निरीक्षण किया। जीएम ने कहाकि, यात्रियों की सुविधा के लिए सेवाओं का विस्तार कर रहे हैं। उसका निरीक्षण किया है। जीएम ने कहा कि, स्टेशन को नए ढंग से डेवलप कर हैं।

सात साल पहले 2018 में हुआ था निरीक्षण


यहां यह बता दें कि, ब्यावरा रेलवे स्टेशन का करीब सात साल पहले जीएम का दौरा हुआ था। साल 2018 के दिसंबर में जबलपुर जोन के जीएम ने ब्यावरा रेलवे स्टेशन का दौरा कर निरीक्षण किया था। इसके सात साल बाद गुरुवार को यह दूसरा दौरा रहा। हालांकि इसमें भी किसी महिला जीएम का यह पहला दौरा व निरीक्षण रहा है।

बीते महीनों पहले राजधानी भोपाल से रामगंजमंडी तक रेललाइन की रफ्तार में जमीन का पेंच फंस रहा था। तब नरसिंहपुर के बड़ोदिया तालाब का मामला अभी तक सुलझ नहीं पाया था। प्रशासन के द्वारा कुरावर से लगे तुर्कीपुरा गांव के किसानों को मना लिया गया था, लेकिन यहां अभी पेंच फंसा ही हुआ है। क्योंकि साल 2017 में अधिग्रहित हुई जमीन का मुआवजा किसानों को अभी तक नहीं मिला है