28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

10 मार्च से एमपी में लगेगा उर्स, देश-विदेश से आएंगे लोग

10 मार्च से उर्स शुरू होने जा रहा है, जिसकी सभी तैयारियां लगभग पूर्ण हो चुकी है, चूंकि ये उर्स देश के 5 बड़े उर्स में से एक है, इस कारण यहां देश ही नहीं बल्कि विदेश से भी सैंकड़ों की संख्या में जायरिन आते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
10march.jpg

राजगढ़. मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में 10 मार्च से उर्स शुरू होने जा रहा है, जिसकी सभी तैयारियां लगभग पूर्ण हो चुकी है, चूंकि ये उर्स देश के 5 बड़े उर्स में से एक है, इस कारण यहां देश ही नहीं बल्कि विदेश से भी सैंकड़ों की संख्या में जायरिन आते हैं। ये उर्स हिंदू-मुस्लिम कौमी एकता की मिसाल पेश करता है, यही कारण है कि यहां उर्स में सभी समाज के लोग पहुंचते हैं। जिसमें तीन दिनों तक मशहूर कव्वाल पार्टियों द्वारा सूफियाना कव्वाली पेश की जाती है।

जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिला मुख्यालय पर प्रतिवर्षानुसार इस बार भी उर्स का आयोजन किया जा रहा है। उर्स के दौरान 10 से 12 मार्च तक दरगाह शरीफ पूरी रात कव्वालियों का कार्यक्रम होता है। जिसमें देश की मशहूर कव्वाल पार्टियां सूफियाना कलाम पेश करती हैं। इसी के साथ ही एक बड़े मेले का भी आयोजन होता है। जिसमें हजारों की संख्या में दुकाने व मनोरंजन के साधन आते हैं। यहां सभी धर्म तथा समाज के हजारों लोग बिना किसी भेदभाव के दरगाह पर पहुंचते हैं। पिछले 100 सालों से यह स्थान सर्वधर्म सम्भाव तथा साम्प्रदायिक सद्भाव का प्रतीक बना हुआ है।


इस बार भी उर्स का आयोजन 10 मार्च से हो रहा है, ये सालाना उर्स बाबा बदख्शानी की दरगाह परिसर में आयोजित होता है, जिसकी तैयारियां उर्स कमेटी सहित प्रशासन द्वारा की जाती है, ताकि देशभर से आनेवाले लोगों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। ये उर्स राजगढ़ शहर में ही लगता है, इस कारण यहां आनेवाले लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होती है।