राजगढ़। मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के ब्यावरा क्षेत्र में शुक्रवार को जिला पंचायत अध्यक्ष गायत्री गुर्जर ने बच्चों की क्लास ली। वह “मिल बाँचे” कार्यक्रम के तहत आज 31 अगस्त 2018 को ब्यावरा स्थितसीनियर शासकीय प्राथमिक विद्यालय जगत चौक पहुंची।
इस दौरान स्कूल के तकरीबन सभी शिक्षक व कर्मचारियों सहित सभी बच्चे मौजूद रहे। यहां जिला पंचायत अध्यक्ष ने क्लास में बच्चों को सरकार की योजनाओं का पाठ पढ़ाया। वहीं इस अवसर पर वे शिवराज सरकार की योजनाएं गिनाती देखी गईं।